Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप-ऐश्वर्या तलाक केस में आज बड़ी सुनवाई

By digital | Updated: May 29, 2025 • 1:14 PM

Tej Pratap Yadav Divorce: पटना सिविल कोर्ट में गुरुवार को तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक मामले की अहम सुनवाई हो रही है। सुनवाई को लेकर न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। कोर्ट के बाहर मीडिया को भी रोका गया है।

कोर्ट के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

तेज प्रताप यादव के फैमिली कोर्ट में पहुंचने से पहले ही कोर्ट परिसर के बाहर 50 मीटर पहले बैरिकेडिंग कर दी गई। सूत्रों के अनुसार, अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव के समर्थकों के आने की आशंका को देखते हुए पुलिस अलर्ट पर है।

मीडिया को कोर्ट गेट से रोका गया

इस बार कोर्ट ने मीडिया को सिविल कोर्ट गेट के अंदर जाने की मंजूरी नहीं दी है। यह निर्णय संभावित हंगामे और भीड़ को नियंत्रित करने के लक्ष्य से लिया गया।

शादी से विवाद तक: तेज प्रताप और ऐश्वर्या का रिश्ता

Tej Pratap Yadav Divorce: तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी 12 मई 2018 को हुई थी। यह रिश्ता राजनीतिक दृष्टि से भी अहम था, क्योंकि ऐश्वर्या, बिहार के पूर्व सीएम दरोगा राय की पोती और नेता चंद्रिका राय की बेटी हैं।

छह महीने बाद तलाक की याचिका 

विवाह के सिर्फ़ छह महीने बाद ही, तेज प्रताप ने नवंबर 2018 में हिंदू मैरिज एक्ट की धारा 13(1)(1a) के तहत तलाक की आवेदन दायर की थी, जिसमें असंगति और क्रूरता का हवाला दिया गया।

अनुष्का यादव विवाद ने बढ़ाया तनाव

हाल के दिनों में तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव की नजदीकियों की तस्वीरें वायरल होने से यह विषय और भी बातचीत में आ गया है। इस पर ऐश्वर्या राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुटुंब पर भी सवाल उठाए।

ऐश्वर्या का भावुक बयान 

ऐश्वर्या ने कहा था “मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी गई। क्या लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को नहीं पता था कि तेज प्रताप किसी और के साथ रिश्ते में हैं?”

आज की सुनवाई: निर्णय की दिशा तय करेगा?

आज की सुनवाई केवल कानूनी नहीं, बल्कि राजनीतिक और पारिवारिक दृष्टिकोण से भी बेहद अहम मानी जा रही है। कोर्ट के भीतर बहस तेज हो सकती है और अनुष्का झगड़ा का उल्लेख भी हो सकता है।

अन्य पढ़ेंDDA JE Recruitment 2025: 1383 पदों पर आवेदन का मौका
अन्य पढ़ें: Keshav Maurya: ऑपरेशन सिंदूर पर केशव मौर्य का राहुल गांधी पर कटाक्ष

# Paper Hindi News #AishwaryaRai #BiharPolitics #DivorceCase #FamilyCourt #Google News in Hindi #Hindi News Paper #Tejpratapyadav