Bihar : तेज प्रताप यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

By Anuj Kumar | Updated: July 27, 2025 • 1:58 PM

बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने घोषणा की है कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) में वैशाली जिले की महुआ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। यादव को हाल में उनके पिता एवं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के संस्थापक अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Prasad) ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था। वह समस्तीपुर जिले की हसनपुर सीट से विधायक हैं।  

“मेरे विरोधियों को जरूर दिक्कत होगी”

तेज प्रताप यादव ने शनिवार कहा, ‘‘हां, इस बार मैं महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ूंगा। मेरे विरोधियों को जरूर दिक्कत होगी।” उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लोगों का समर्थन प्राप्त है…बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया मंच ‘टीम तेज प्रताप यादव’ से जुड़े हैं।” यादव ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना पद नहीं बचा पाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि चाचा (नीतीश) मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे… जो लोग सरकार बनाएंगे अगर वे युवा, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य की बात करेंगे तो तेजप्रताप यादव उनके साथ खड़ा रहेगा।” 

लालू यादव ने 25 मई को छह साल के लिए किया निष्कासित 

बता दें कि बिहार के पूर्व मंत्री को उनके पिता लालू यादव ने 25 मई को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था। तेज प्रताप यादव द्वारा सोशल मीडिया पर अनुष्का नाम की महिला के साथ ‘संबंध’ की बात स्वीकार किए जाने के बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। तेज प्रताप यादव ने बाद में सोशल मीडिया मंच फेसबुक से यह पोस्ट हटा दी और कहा था कि उनका पेज ‘‘हैक” हो गया था। लालू प्रसाद ने यादव के ‘‘गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार” के कारण उनसे अपना संबंध भी तोड़ लिया। पार्टी से निष्कासन के कुछ दिनों बाद तेज प्रताप ने आरोप लगाया था कि उनके और उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव के बीच कड़वाहट पैदा करने की ‘‘साजिश” रची जा रही है 

तेज प्रताप यादव किसके बेटे हैं?

इसे सुनेंतेज प्रताप यादव (जन्म 16 अप्रैल 1988) एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं। वे बिहार सरकार में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री थे। वे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े पुत्र हैं।


तेज प्रताप यादव कितने पढ़े हैं?

इसे सुनेंतेज प्रताप राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव तथा राबड़ी देवी के बड़े पुत्र है। 2015 के विधानसभा चुनाव के हलफ़नामे के मुताबिक उन्होंने बारहवीं तक की पढ़ाई की है।

Read more : Mann ki Baat : AI से हुई दुर्लभ पक्षियों की हुई पहचान : प्रधानमंत्री मोदी

# Bihar news # Breaking News in hindi # Laloo Prasad yadav news # Latest news # Mahua Vidhansabha news # RJD news #Hindi News