Republic Day : समारोह के तहत रेलवे सुरक्षा बल ब्रास बैंड की देशभक्ति प्रस्तुति

By Ajay Kumar Shukla | Updated: January 22, 2026 • 2:32 PM

बेगमपेट स्टेशन पर रेल यात्रियों में भरा देशप्रेम का जोश

हैदराबाद। गणतंत्र दिवस समारोह–2026 (Republic Day Celebrations – 2026) के उपलक्ष्य में रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार रेलवे सुरक्षा बल (RPF), हैदराबाद (सिकंदराबाद मंडल) द्वारा बुधवार को बेगमपेट रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ब्रास बैंड का भव्य प्रदर्शन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य यात्रियों एवं आम नागरिकों में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना रहा। यह प्रस्तुति शाम 6 बजे से प्लेटफॉर्म नंबर–02 की ओर सर्कुलेटिंग एरिया में आयोजित की गई, जहां आरपीएफ ब्रास बैंड ने देशभक्ति से ओत-प्रोत स्वदेशी धुनों की आकर्षक प्रस्तुति दी।

अतिथियों ने आरपीएफ ब्रास बैंड का किया उत्साहवर्धन

कार्यक्रम में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की आयुक्त श्रीदेवी, एएससी–II हैदराबाद डिवीजन, सभी स्टेशन सुपरवाइज़र एवं रेलवे स्टाफ उपस्थित रहे। इस अवसर पर आरपीएफ निरीक्षक एस. कल्पना तथा एसआईपीएफ सैयदा ताहसीन ने बैंडोबस्त की व्यवस्था संभाली और अधिकारियों व आमजन का स्वागत किया। अतिथियों ने आरपीएफ ब्रास बैंड का उत्साहवर्धन किया। आरपीएफ ब्रास बैंड की प्रस्तुति को यात्रियों और आम लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम ने गणतंत्र दिवस के माहौल को और भी देशभक्ति से सराबोर कर दिया और स्टेशन परिसर में उत्सव का वातावरण बना रहा।

RPF में कितनी उम्र होनी चाहिए?

न्यूनतम आयु सीमा पद के अनुसार तय होती है। कांस्टेबल पद के लिए सामान्यतः 18 से 25 वर्ष और सब-इंस्पेक्टर के लिए 20 से 25 वर्ष निर्धारित रहती है। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट भी दी जाती है।

आरपीएफ का पेपर कब होगा?

परीक्षा तिथियां रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा अधिसूचना जारी होने के बाद घोषित की जाती हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के कुछ महीनों के भीतर कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित होती है। सटीक तारीख के लिए आधिकारिक सूचना पर नजर रखना आवश्यक माना जाता है।

आरपीएफ की सैलरी कितनी होती है?

वेतन पद और पे-लेवल पर निर्भर करता है। कांस्टेबल को लेवल-3 के तहत लगभग 21,700 रुपये बेसिक मिलता है, जबकि सब-इंस्पेक्टर को लेवल-6 में करीब 35,400 रुपये बेसिक वेतन मिलता है, जिसमें भत्ते अतिरिक्त होते हैं।

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़ें :

#BreakingNews #HindiNews #LatestNews Begumpet Railway Station Patriotic Performance Railway Security Force Republic Day 2026 RPF Brass Band