Bhatti Vikramarka : बस एक पत्र काफी? भट्टी विक्रमार्क का बड़ा बयान!

By Sai Kiran | Updated: January 24, 2026 • 6:18 PM

Bhatti Vikramarka : तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री Mallu Bhatti Vikramarka ने सिंगरेनी को लेकर लगाए जा रहे आरोपों को सिरे से खारिज किया है। शनिवार को प्रजा भवन में प्रेस मीट के दौरान उन्होंने कहा कि ABN राधाकृष्ण द्वारा लिखे गए लेख पूरी तरह मनगढ़ंत और राजनीतिक एजेंडे से प्रेरित हैं।

भट्टी ने कहा कि ‘तोलिपलुकु’ कॉलम के पीछे किसके हित हैं, यह सबको पता है। सिंगरेनी की स्वायत्तता को नजरअंदाज कर लिखी गई ये खबरें राज्य और संस्था दोनों को नुकसान पहुंचा रही हैं। उन्होंने साफ किया कि अपने 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में उन्होंने कभी भी छोटे स्वार्थों के लिए काम नहीं किया।

अन्य पढ़े: सत्ता या व्यापार: ट्रम्प की संपत्ति में ₹12,800 करोड़ का उछाल

टेंडरों को लेकर भट्टी ने स्पष्ट किया कि ‘साइट (Bhatti Vikramarka) विजिट’ की शर्त नई नहीं है और यह केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के तहत वर्षों से लागू है। नायनी कोल ब्लॉक टेंडरों को मुख्यमंत्री के रिश्तेदारों से जोड़ने के आरोपों को उन्होंने बेबुनियाद बताया। साथ ही विपक्षी नेता Harish Rao को चुनौती देते हुए कहा कि एक पत्र लिखते ही 2014 से अब तक के सभी सिंगरेनी टेंडरों की जांच करवाई जाएगी।

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़ें :

#Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper ABN Radha Krishna editorial Bhatti Vikramarka breakingnews Harish Rao challenge Naini coal block tenders Singareni allegations Singareni issue Singareni tenders controversy SIT investigation Singareni Telangana Deputy CM Telangana politics news