Don Bradman cap auction : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महान खिलाड़ी Don Bradman की ऐतिहासिक ‘बैगी ग्रीन’ कैप नीलामी में रिकॉर्ड कीमत पर बिकी है। गोल्ड कोस्ट में हुई नीलामी में एक अज्ञात खरीदार ने इस कैप को 4,60,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग ₹2.92 करोड़) में खरीदा। क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज़ से जुड़ी इस वस्तु को मिली कीमत ने सभी को चौंका दिया।
इस कैप का ऐतिहासिक महत्व भी बेहद खास है। 1947–48 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के दौरान ब्रैडमैन ने यह कैप पहनी थी और बाद में इसे भारतीय क्रिकेटर श्रीरंग वासुदेव सोहोनी को स्वयं उपहार में दे दिया था। तब से करीब 70 वर्षों तक सोहोनी परिवार ने इसे तीन पीढ़ियों तक संभालकर रखा।
अन्य पढ़े: Bengaluru strange theft case : बेंगलुरु में अजीब चोर! महिलाओं के इनरवियर ही निशाना क्यों?
इतने वर्षों बाद भी कैप का बेहतरीन हाल में होना इसकी (Don Bradman cap auction) कीमत बढ़ने की बड़ी वजह माना जा रहा है। कैप के अंदर ‘डी.जी. ब्रैडमैन’ और ‘एस.डब्ल्यू. सोहोनी’ के हस्तलिखित नाम इसकी प्रामाणिकता को और मजबूत करते हैं। ब्रैडमैन ने अपने करियर में 52 टेस्ट मैचों में 99.94 के असाधारण औसत से रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार, इस ऐतिहासिक कैप को भविष्य में किसी संग्रहालय में प्रदर्शित किया जा सकता है।
Read Telugu News: https://vaartha.com/
यह भी पढ़ें :