Minister : राजनीति से ऊपर उठकर पात्र लाभार्थियों को इंदिरम्मा आवास

By Ajay Kumar Shukla | Updated: January 18, 2026 • 5:31 PM

हैदराबाद । हुस्नाबाद (Husnabad) विधानसभा क्षेत्र को सभी क्षेत्रों में अग्रणी बनाने का संकल्प व्यक्त करते हुए राज्य के मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने कहा कि जन-कल्याण (Public welfare) ही सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने हुस्नाबाद नगर पालिका क्षेत्र में दूसरे चरण के तहत 372 पात्र लाभार्थियों को इंदिरम्मा आवास स्वीकृति पत्र वितरित किए।

प्रत्येक महिला को इंदिरम्मा साड़ी मिली

इसके साथ ही 3520 महिला स्वयं सहायता समूह सदस्यों को कुल 1 करोड़ 13 लाख रुपये के ब्याज मुक्त ऋण के चेक वितरित किए गए। 18 वर्ष से अधिक आयु की प्रत्येक महिला को इंदिरम्मा साड़ी प्रदान की गई। अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु सिलाई मशीनों का वितरण भी किया गया। मंत्री ने कहा कि करीमनगर, सिद्धिपेट, हनुमकोंडा और जनगाम जिलों के मध्य स्थित हुस्नाबाद को और अधिक विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले चरण में स्वीकृत 171 इंदिरम्मा मकानों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिन लोगों को अब तक मकान नहीं मिला है, वे आवेदन करें, पात्र सभी लोगों को इंदिरम्मा आवास उपलब्ध कराए जाएंगे।

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 3500 इंदिरम्मा मकान स्वीकृत

उन्होंने पूर्व सरकार पर 10 वर्षों में एक भी मकान न देने का आरोप लगाया। मंत्री ने कहा कि प्रजा पालना सरकार ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 3500 इंदिरम्मा मकान स्वीकृत किए हैं। जिन लाभार्थियों को मकान स्वीकृत हुआ है, वे तुरंत भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू करें। मकान निर्माण हेतु 8 ट्रैक्टर रेत निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा राशन कार्ड वितरित किए जा रहे हैं और देश में कहीं भी न होने वाले तरीके से सन्ना चावल की आपूर्ति की जा रही है। महिलाओं को आरटीसी बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा दी जा रही है । कार्यक्रम में जिला कलेक्टर के. हैमावती, पुस्तकालय संस्था के अध्यक्ष लिंगमूर्ति, मार्केट कमेटी चेयरमैन तिरुपति रेड्डी, डीआरडीओ जयदेव आर्य, आरडीओ राममूर्ति, नगर आयुक्त मल्लिकार्जुन, अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़ें :

#Breaking News in Hindi #GovernmentInitiative #Husnabad #IndirammaHousing #PublicWelfare #TelanganaDevelopment breakingnews latestnews