News Hindi : कांस्टेबल की हत्या पर डीजीपी बेहद गंभीर, कड़े एक्शन लेने के निर्देश दिए

By Ajay Kumar Shukla | Updated: October 18, 2025 • 1:09 PM

हैदराबाद : एक कुख्यात अपराधी ने दुस्साहस का परिचय देते हुए एक कांस्टेबल की कथित तौर पर धारदार हथियार से हत्या (Murder) कर दी। दिल को दहला देने वाली यह वारदात तेलंगाना के निजामाबाद शहर में हुई। कांस्टेबल ई. प्रमोद (42)की हत्या को लेकर तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (DGP) बी. शिवधर रेड्डी ने बेहद गंभीरता से लिया है। उन्होंने अपराधी को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए है।

आरोपी शेख रियाद एक कुख्यात अपराधी : पुलिस

पुलिस के मुताबिक कांस्टेबल की हत्या की घटना बीती रात हुई। आरोपी शेख रियाद एक कुख्यात अपराधी है। कांस्टेबल ई. प्रमोद उसे दोपहिया वाहन पर निजामाबाद शहर के एक पुलिस थाने ले जा रहा था। इसी दौरान आरोपी ने ई. प्रमोद के सीने पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी चेन स्नैचिंग और चोरी के मामलों में शामिल था। घायल प्रमोद की उपचार के दौरान मौत हो गई। कांस्टेबल की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बी शिवधर रेड्डी ने निज़ामाबाद के पुलिस आयुक्त पी साई चैतन्य को आरोपी के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने का निर्देश दिया। डीजीपी ने कहा कि आरोपी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की जाए।

पुलिस महानिरीक्षक को निज़ामाबाद में कैंप करने का निर्देश

डीजीपी ने मल्टी ज़ोन-I के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) एस चंद्रशेखर रेड्डी को निज़ामाबाद जाकर स्थिति पर नज़र रखने के निर्देश दिए। शिवधर रेड्डी ने पुलिस महानिरीक्षक से कांस्टेबल के परिवारजनों को सांत्वना देने और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करने का भी अनुरोध किया। हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस टीम अपराधी की तलाश में जुट गई है। इस घटना को लेकर पुलिस बारीकी से स्थिति पर नजर रखे हुए है।

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़े :

#ConstableMurder #CriminalOnTheRun #Hindi News Paper #HyderabadCrime #NizamabadIncident #TelanganaPolice breakingnews latestnews