News Hindi : नागपुर से हैदराबाद में हो रही गांजा तस्करी का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार

By Ajay Kumar Shukla | Updated: December 1, 2025 • 6:37 PM

हैदराबाद। सिकंदराबाद रेलवे पुलिस (GRP) और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने सोमवार को संयुक्त रूप से चलाए गए विशेष अभियान में गांजा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए नागपुर के रास्ते हैदराबाद लाया जा रहा गांजा जब्त किया। इस दौरान एक आरोपी को पकड़ा गया। पुलिस ने उसके कब्जे से 4.104 किलोग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत 2,05,200 रुपए बतायी जा रही है।

आरोपी शेख वहीद पहले भी गांजा तस्करी में जा चुका है जेल

रेलवे के पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी शेख वहीद, शांति नगर, लालापेट, सिकंदराबाद, हैदराबाद का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार आरोपी शेख वहीद एक आदतन अपराधी है और पहले भी लालागुडा व तुकारामगेट पुलिस स्टेशनों में दर्ज गांजा मामलों में जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद उसने एक बार फिर नागपुर से सस्ते दाम पर लाकर हैदराबाद में जरूरतमंद लोगों को महंगे दामों पर बेचना शुरू कर दिया। बीते 30 नवंबर को वह नागपुर गया और एक अज्ञात व्यक्ति से 4.104 किलोग्राम सूखा गांजा खरीदा। इसके बाद वह ट्रेन से सिकंदराबाद पहुँचा। एक दिसंबर को को सुबह लगभग 11:00 बजे, प्लेटफॉर्म नंबर के पास चेकिंग के दौरान जीआरपी टीम ने उसे एक बैग के साथ पकड़ा जिसमें गांजा रखा हुआ था।

दो पैकेटों में रखा गया था 4 किलोग्राम गांजा

पूछताछ और आरोपी के स्वैच्छिक कबूलनामे के आधार पर पुलिस ने दो पैकेटों में रखा कुल 4.104 किलोग्राम गांजा जब्त किया। आरोपी इसे खुद के उपयोग और छोटे पैकेट बनाकर बेचने की योजना से लेकर आया था। इस ऑपरेशन में आईआरपी बी. साईेश्वर गौड़, एसआईआरपी डी. रमेश, कांस्टेबल के. शन्मुख राव, के. चंद्रशेखर, डी. राजर्षि, वाई. चंद्रशेखर तथा आरपीएफ के आईपीएफ सिकंदराबाद भानुशंकर सरस्वत और उनकी टीम शामिल थी। पूरी कार्रवाई एसपी रेलवे पुलिस सुश्री चंदना दीप्ति, और डीएसआरपी एस.एन. जावेद के मार्गदर्शन में की गई। आईजीपी रेलवे एवं रोड सेफ्टी के. रमेश नायडू ने जीआरपी सिकंदराबाद और आरपीएफ टीम की सराहना की और उन्हें उपयुक्त पुरस्कार देने की घोषणा की।

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़ें :

#DrugTraffickingBust #GanjaSeizure #Hindi News Paper #HyderabadNews #RPFOperation #SecunderabadGRP breakingnews latestnews