News Hindi : RPF कर्मियों ने दिखाई सामाजिक जिम्मेदारी, 35 ने किया रक्तदान

By Ajay Kumar Shukla | Updated: September 26, 2025 • 7:04 PM

हैदराबाद, 26 सितंबर (स्वतंत्र वार्ता)। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के स्थापना दिवस (Foundation day) के उपलक्ष्य में सप्ताह भर चलने वाले समारोहों की श्रृंखला में शुक्रवार को रेल निलयम, सिकंदराबाद में एक रक्तदान शिविर ‍(Bood donation camp) एवं नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन दक्षिण मध्य रेलवे की महानिरीक्षक सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अरोमा सिंह ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में और तेरापंथ युवक परिषद, हैदराबाद के सहयोग से किया गया।

आरपीएफ के अफसरों समेत 35 लोगों ने किया रक्तदान

इस शिविर में लगभग 35 RPF कर्मियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। इस पुण्य कार्य में कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें मुख्य सुरक्षा आयुक्त एस. जेड. खान, मंडल सुरक्षा आयुक्त ए. नवीन कुमार, स्टाफ ऑफिसर यू. के. बंद्योपाध्याय, सहायक सुरक्षा आयुक्त बी. सतीश प्रभु, एवं विजयकुमार प्रमुख रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम का समन्वयन और संचालन अत्यंत व्यवस्थित एवं प्रेरणादायक रहा।

नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया

कार्यक्रम के दौरान वासन आई केयर, हैदराबाद के सहयोग से एक नेत्र जांच शिविर भी लगाया गया, जिसमें उपस्थित जनों को नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया, साथ ही नेत्रदान के महत्व पर भी जागरूकता फैलाई गई।

रेलवे को समाज के साथ और अधिक गहराई से जोड़ती है यह पहल : महाप्रबंधक

इस अवसर पर दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को बधाई देते हुए कहा, “यह पहल RPF की सुरक्षा सेवा के साथ-साथ मानवीय मूल्यों के प्रति भी उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह समाज के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारी का प्रतीक है।” रेलवे सुरक्षा बल की यह पहल न केवल कर्मचारियों में सेवा-भावना को प्रोत्साहित करती है, बल्कि रेलवे को समाज के साथ और अधिक गहराई से जोड़ती है।

यह भी पढ़े :

#BloodDonationDrive #EyeDonationAwareness #Hindi News Paper #RailwayServices #RPFForSociety #RPFFoundationWeek breakingnews latestnews