News Hindi : देसी पिस्टल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, बिहार-झारखंड कनेक्शन का खुलासा

By Ajay Kumar Shukla | Updated: October 8, 2025 • 5:00 PM

हैदराबाद : हैदराबाद के फलकनुमा इलाके में पुलिस (Police) और स्पेशल जोनल क्राइम टीम (Crime Team) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को अवैध देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

झारखंड के रहने वाले है दोनों गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस मामले में झारखंड के मूल निवाली फल विक्रेता विजय यादव(25 वर्ष ) और बंटी कुमार यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी झारखंड से हैदराबाद आए थे और फलकनुमा तथा चंद्रायंगुट्टा क्षेत्र में काम कर रहे थे। तीन महीने पहले विजय यादव ने बिहार निवासी सोनू कुमार से 58 हजार में अवैध देसी पिस्टल खरीदी थी। उन्होंने इस हथियार को मुनाफे के लिए अपराधियों को बेचने की योजना बनाई थी, और सोशल मीडिया के ज़रिए इसकी तस्वीरें दिखा कर सौदा करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने दोनों के पास से देशी पिस्टल बरामद कर लिया है।

फरार मुख्य आरोपी सोनू कुमार की तलाश जारी

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम एवं एसआईटी), हैदराबाद सिटी पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी सोनू कुमार फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है। इस कार्रवाई को डी. भिक्षापति, इंस्पेक्टर, स्पेशल जोनल क्राइम टीम, और एसीपी जी. वेंकटेश्वर रेड्डी के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। पुलिस की सख्त चेतावनी देते हुए नागरिकों को आगाह किया है कि जो भी व्यक्ति अवैध हथियारों की तस्करी या कब्जे में पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :

#ArmsSeizure #Breaking News in Hindi #CrimeControl #Hindi News Paper #HyderabadCrime #IllegalWeapons #policeaction latestnews