News Hindi : मुख्यमंत्री करेंगे किसान यांत्रिकीकरण योजना का पुनः शुभारंभ

By Ajay Kumar Shukla | Updated: December 25, 2025 • 11:04 PM

हैदराबाद । राज्य में जनवरी माह के दौरान मुख्यमंत्री के हाथों किसान यांत्रिकीकरण योजना (Mechanization Scheme) का पुनः शुभारंभ किया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश कृषि मंत्री (Minister) तुम्मला नागेश्वर राव ने दिए हैं। सचिवालय में कृषि एवं संबद्ध विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में मंत्री ने कई अहम दिशा-निर्देश जारी किए।

योजनाओं को वर्तमान सरकार चरणबद्ध तरीके से पुनर्जीवित कर रही है

मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार द्वारा बंद की गई केंद्र सरकार की योजनाओं को वर्तमान सरकार चरणबद्ध तरीके से पुनर्जीवित कर रही है। उन्होंने याद दिलाया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत दालों के बीज किसानों को सब्सिडी पर उपलब्ध कराए गए हैं और अब किसान यांत्रिकीकरण योजना को फिर से लागू किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत 1.31 लाख किसानों को सब्सिडी पर विभिन्न कृषि यंत्र और उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्यभर में किसानों से पहले ही आवेदन लिए जा रहे हैं। जनवरी के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री के हाथों योजना का शुभारंभ सुनिश्चित करने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं

रैतु बंधु के नाम पर किसान यांत्रिकीकरण योजना की उपेक्षा की गई

मंत्री ने पिछली सरकार पर आरोप लगाया कि बीते पांच वर्षों में रैतु बंधु के नाम पर किसान यांत्रिकीकरण योजना की उपेक्षा की गई। मंत्री तम्मला नागेश्वर राव ने जिला स्तर के कृषि अधिकारियों को जनवरी के पहले सप्ताह में मंडलवार दौरे कर किसानों को मिल रही सब्सिडी, यांत्रिकीकरण योजना के आवेदन, यूरिया ऐप के क्रियान्वयन जैसे विषयों पर जमीनी स्तर से फीडबैक लेने को कहा। किसानों की समस्याओं को प्रत्यक्ष रूप से समझकर त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि केंद्र सरकार से मिलने वाला एक भी पैसा व्यर्थ न जाए यूरिया ऐप को लेकर विपक्ष द्वारा किए जा रहे आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने कहा कि यह ऐप पहले ही पांच जिलों में सफलतापूर्वक लागू किया जा चुका है और किसान इससे संतुष्ट हैं।

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़ें :

#AgricultureDevelopment #FarmerWelfare #FarmMechanization #GovernmentScheme #Hindi News Paper #Hyderabad breakingnews latestnews