SCR: नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न

By Ajay Kumar Shukla | Updated: June 18, 2025 • 1:37 PM

हैदराबाद। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति-04, हैदराबाद की बैठक दक्षिण मध्य रेलवे के मुख्यालय रेल निलयम में अरुण कुमार जैन, अध्यक्ष/नराकास एवं महाप्रबंधक, दक्षिण मध्य रेलवे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में समिति के उपाध्यक्ष/नराकास, मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक राजेश पी.खाडे, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति-4 के सदस्य कार्यालयों के प्रमुख एवं प्रतिनिधिगण, हिंदी शिक्षण योजना के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

निरीक्षणों को ध्यान में रखते हुए हिंदी में कार्य किया जाए: जीएम

उप निदेशक (कर्यान्वयन), बेंगलूरु, अनिर्बान विश्वास, कुछ अन्य कार्यालयों के प्रमुखों/प्रतिनिधियों ने ऑन लाइन माध्यम से सहभागिता की। महाप्रबंधक ने प्रसन्नता व्यक्त की कि बैठकों का नियमित आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संसदीय राजभाषा समिति के निरीक्षणों को ध्यान में रखते हुए हिंदी में कार्य किया जाए। उन्होंने राजभाषा स्वर्ण जयंती समारोह में राजभाषा से जुडे सभी कार्मिकों को भाग लेने के लिए कहा। बैठक के आरंभ में उपाध्यक्ष/मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक ने अध्यक्ष तथा सभी सदस्यों का स्वागत किया।

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के तत्वावधान में कार्यक्रमों का आयोजन

उन्होंने बताया कि नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के तत्वावधान में नियमित रूप से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है‌। डॉ.श्याम सुंदर साहु, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) ने पिछली तिमाही रिपोर्ट की मदों पर विस्तार से चर्चा की। एम.के.नागराजु, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी, प्रधान कार्यालय ने पिछली तिमाही के दौरान किए गए विशेष कार्यों की जानकारी दी।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews hindi Hyderabad Hyderabad news latestnews SCR telangana Telangana News trendingnews