Suryapet accident news : भाई के सामने बहन की मौत, सूर्यापेट हादसे ने झकझोरा

By Sai Kiran | Updated: January 17, 2026 • 3:01 PM

Suryapet accident news : तेलंगाना के सूर्यापेट जिले के तुंगतूरती विधानसभा क्षेत्र के अरवापल्ली के पास मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नलगोंडा से स्कूल जा रहे शिक्षकों की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस दुर्घटना में कस्तूरबा गांधी विद्यालय में एएसओ के रूप में कार्यरत कल्पना की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के समय कार में कुल पांच शिक्षक सवार थे, जिनमें तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल थे। इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। रावलपल्ली के हेडमास्टर समेत एक अन्य शिक्षक तुलसी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें 108 एंबुलेंस के जरिए सूर्यापेट एरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

Read also : Mumbai- दिल्ली और पंजाब में मुठभेड़ों के बाद बिश्नोई गैंग के कई शूटर गिरफ्तार

इस हादसे की सबसे दुखद बात यह रही कि कल्पना की (Suryapet accident news) मौत उनके भाई प्रवीन कुमार की आंखों के सामने हुई। अचानक हुए इस हादसे से परिवार और सहकर्मी गहरे सदमे में हैं।

पुलिस की शुरुआती जांच में आशंका जताई गई है कि कार का टायर अचानक फटने के कारण वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया। इसके अलावा सीट बेल्ट न पहनना और लापरवाही से वाहन चलाना भी दुर्घटना की वजह हो सकती है।

घटना की जानकारी मिलते ही जिला एसपी नरसिंह आईपीएस मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने हादसे के कारणों की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की।

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़ें :

#Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews KGBV teacher accident road safety Telangana sister died in front of brother Suryapet accident news Suryapet latest news teacher car accident Telangana road accident Telangana tragic accident