National : टेस्ला भारत में अपने पहले शोरूम शुरू करने जा रही : कुमारस्वामी

By Anuj Kumar | Updated: June 4, 2025 • 1:58 PM

नई दिल्ली। अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के भारत में लॉन्चिंग का इंतज़ार लंबे समय से किया जा रहा है। बीते कुछ महीनों में टेस्ला इस दिशा में आगे भी बढ़ी है। टेस्ला ने भारत में अपने पहले शोरूम के लिए मुंबई में प्रॉपर्टी डील की और अलग-अलग लोकेशन पर जॉब वैकेंसीज निकाली, लेकिन अब ख़बर आ रही है कि कंपनी भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के इच्छुक नहीं है। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि एलन मस्क के स्वामित्व वाली टेस्ला भारत में कार मैन्युफैक्चरिंग में रुचि नहीं रखती है।

भारत में कारों के निर्माण में रुचि नहीं रखते हैं : कुमारस्वामी

मंत्री कुमारस्वामी का यह बयान ऐसे समय आया है जब सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों पर विशेष ध्यान दे रही है और यात्री कारों के डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है। इसके लिए सरकार ने बीते सोमवार को नए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक कुमारस्वामी ने कहा कि टेस्ला…वे केवल शोरूम शुरू करने जा रहे हैं। वे भारत में कारों के निर्माण में रुचि नहीं रखते हैं।

रिजवी ने कहा कि असली इरादा हमें तब पता चलेगा जब हम आवेदन खोलेंगे

हालांकि, भारी उद्योग सचिव कामरान रिजवी ने कहा कि असली इरादा हमें तब पता चलेगा जब हम आवेदन खोलेंगे। कुमारस्वामी ने कहा कि हुंडई, मर्सिडीज बेंज, स्कोडा और किआ जैसी कई यूरोपीय कंपनियों ने नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के तहत भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू करने में रुचि दिखाई है। इससे पहले ऐसी खबरें थीं कि टेस्ला भारत में अपनी कारों को आयात करने और बाद में भारत में अपने शोरूम के जरिए इसे बेचने में रुचि रखती है।

टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने संकेत दिया था कि वह भारत में निवेश करने में रुचि रखते हैं, लेकिन हाई इंपोर्ट ड्यूटी स्ट्रक्चर इसमें रूकावट बन रही है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी चीज है जिसके बारे में मैं बहुत ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। टेस्ला एक सार्वजनिक कंपनी है। यह हमारी नहीं है…जब आप भारत और यहां के लोगों की एनर्जी और हर चीज को देखते हैं और जब मैं सुनता हूं कि बीवायडी और कई अन्य कंपनियां यहां आ रही हैं और टाटा और महिंद्रा बेहतरीन कारें बना रहे हैं, तो मैं यह कहना चाहूंगा कि हमारे यहां टेस्ला क्यों नहीं हैं, लेकिन मैं बहुत ज्यादा नहीं कह सकता. यह सिर्फ एक व्यक्तिगत दृष्टिकोण है।

भारत में इन कारों को लॉन्च करने की स्वीकृति मिल जाएगी

कुछ दिनों पहले ख़बर आई थी कि टेस्ला ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में अपना पहला शोरूम शुरू करने के लिए एक डील फाइनल की है, जिसके तहज कंपनी ने एक कॉमर्शियल टॉवर के ग्राउंड फ्लोर पर 4,000 वर्ग फुट की जगह किराए पर ली है। बताया जा रहा है कि इसका मासिक किराया 900 रुपए प्रति वर्ग फुट है। जो करीब 35 लाख रुपए प्रतिमाह के आसपास होगा। टेस्ला अगले साल अप्रैल तक आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में एंट्री कर सकती है। कुछ दिनों पहले कंपनी ने भारत में होमोलोगेशन आवेदन दाखिल किए गए थे। यदि ये आवेदन स्वीकार कर लिए जाते हैं तो टेस्ला को भारत में इन कारों को लॉन्च करने की स्वीकृति मिल जाएगी।

Read more : National : सुंदरबन के रास्ते घुसपैठ रोकने के लिए बीएसएफ ने मांगी मदद

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews