National : थरूर के बयान से कांग्रेस में भूचाल, बोले-ट्रोल्स के लिए समय नहीं

By Anuj Kumar | Updated: May 29, 2025 • 1:22 PM

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मशहूर सांसद शशि थरूर एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। इस बार मामला उनके पनामा दौरे के दौरान दिए गए एक बयान से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने कहा कि “बीजेपी सरकार में पहली बार क्रॉस-बॉर्डर सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी।”

इस बयान ने ना केवल विपक्ष को बल्कि उनकी अपनी पार्टी कांग्रेस को भी असहज स्थिति में ला दिया है। भारत सरकार ने “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता को दुनिया के सामने रखने के लिए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल कई देशों में भेजा है। कांग्रेस नेता शशि थरूर भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं। इस क्रम में वे पनामा पहुंचे थे, जहां एक बहुपक्षीय कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भारत की सैन्य कार्रवाई और सरकार की रणनीति को लेकर टिप्पणी की। थरूर ने कहा कि “बीजेपी सरकार में पहली बार क्रॉस-बॉर्डर सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी।” उनके इस बयान से यह संकेत गया कि इससे पहले की सरकारों ने ऐसी कार्रवाई नहीं की थी। इस पर कांग्रेस के भीतर ही विरोध शुरू हो गया।

कांग्रेस की नाराजगी और थरूर की सफाई

थरूर के बयान पर कांग्रेस हाईकमान खासा नाराज़ हो गया। पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने थरूर के इस बयान को पार्टी लाइन से हटकर बताया। इसके जवाब में शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सफाई दी। उन्होंने लिखा, “मेरे पास आलोचकों के लिए समय नहीं है। मैंने स्पष्ट रूप से सिर्फ आतंकवादी हमलों के जवाब में की गई कार्यवाहियों की बात की थी, न कि युद्धों या हमारे सैन्य इतिहास की। मेरी टिप्पणी हाल के वर्षों की घटनाओं पर केंद्रित थी।” उन्होंने आगे लिखा, “पनामा में एक लंबे और सफल दिन के बाद मुझे आधी रात को यहां से निकलकर छह घंटे बाद कोलंबिया जाना है, इसलिए वाकई में मेरे पास इन विवादों के लिए समय नहीं है। जो लोग मेरी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश करना चाहते हैं, उन्हें उनकी मर्ज़ी। मैं बेहतर कामों में व्यस्त हूं।

उदित राज ने किया तीखा हमला

थरूर के बयान के बाद कांग्रेस नेता उदित राज ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि शशि थरूर अब “बीजेपी के सुपर प्रवक्ता” बन गए हैं। उदित राज ने कहा, “जो बातें बीजेपी नेता भी नहीं कहते, वो शशि थरूर कह रहे हैं। लगता है कि वे बीजेपी का पक्ष लेने में ज्यादा रुचि रखते हैं।” इस बयान के बाद कांग्रेस में अंदरूनी खींचतान और वैचारिक मतभेद एक बार फिर खुलकर सामने आ गए हैं।

Read more : National : भारत आ सकते हैं एरोल मस्क, अयोध्या में करेंगे रामलला के दर्शन

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi trendingnews