UP : एल्विश के घर पर फायरिंग करने वाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

By Anuj Kumar | Updated: August 22, 2025 • 9:46 AM

फरीदाबाद। मशहूर यूट्यूबर (Youtuber) और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव (Alvish Yadav) के गुरुग्राम स्थित घर पर फायरिंग करने वाला आरोपी आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया है। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ के दौरान इशांत उर्फ ईशू गांधी (Ishant alias Ishu Gandhi) नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है।

मुठभेड़ में पुलिस पर चलाई गोलियां

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पकड़े जाने से पहले पुलिस टीम पर पिस्तौल से आधा दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे धर दबोचा गया। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घर पर फायरिंग के समय मौजूद नहीं थे एल्विश यादव

यह घटना 17 अगस्त की है, जब बदमाशों ने एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी।

राहुल फाजिलपुरिया केस से कनेक्शन

पुलिस जांच में सामने आया है कि इस फायरिंग का संबंध हरियाणवी गायक राहुल फाजिलपुरिया केस से भी हो सकता है। एल्विश यादव, राहुल फाजिलपुरिया के करीबी माने जाते हैं।

पुलिस की आगे की कार्रवाई

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच आरोपी ईशू गांधी से पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि उससे गैंग के नेटवर्क और साजिश से जुड़े अहम सुराग मिल सकते हैं


क्या एलविश यादव भारतीय है?

एल्विश यादव, जिनका जन्म 14 सितंबर 1997 को गुड़गांव, हरियाणा में सिद्धार्थ यादव के रूप में हुआ था, एक प्रसिद्ध भारतीय YouTuber, कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उन्होंने अप्रैल 2016 में द सोशल फैक्ट्री नामक चैनल से अपने YouTube करियर की शुरुआत की, जिसका नाम उन्होंने बाद में एल्विश यादव रख दिया।


एलविश यादव की इनकम कितनी है?

कुछ अन्य रिपोर्ट्स में एल्विश की महीने की कमाई 15 से 20 लाख और साल की कमाई 2 से 3 करोड़ बताई जा रही है.

Read more : Bihar : राज्य की जनता वोट चोरों को कभी माफ नहीं करेगी : तेजस्वी यादव

# Alvish yadav news # Breaking News in hindi # IShu Gandhi news # Latest news # Police news # Youtuber news #Hindi News #UP News