Latest News : एम्बुलेंस को 25 किमी लंबा ट्रैफिक पार करने में देर लगी

By Surekha Bhosle | Updated: September 19, 2025 • 9:13 PM

2 साल का बच्चा नहीं बच सका

महाराष्ट्र (Maharashtra) के वसई इलाके में गुरुवार को हुए दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह से लगे भारी ट्रैफिक जाम के कारण एम्बुलेंस करीब पांच घंटे तक फंसी रही। इसके चलते दो साल के मासूम की जान नहीं बचाई जा सकी

बच्चे को आईं थी गंभीर चोटें

पेल्हार इलाके में रहने वाला (Ryan Sheikh) रियान शेख (उम्र 2 साल) गुरुवार दोपहर चौथी मंजिल से नीचे गिर गया था। इस हादसे में उसके पेट में गंभीर चोटें आईं थीं। परिवार वालों ने तुरंत उसे नजदीकी गैलेक्सी अस्पताल में भर्ती कराया। 

आगे नहीं बढ़ सकी एम्बुलेंस

प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बड़े अस्पताल में ले जाने की सलाह दी। दोपहर करीब डेढ़ बजे रियान को एम्बुलेंस से Maharashtra मुंबई के लिए रवाना किया गया। लेकिन मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह से ही लगी भीषण जाम की वजह से एम्बुलेंस आगे नहीं बढ़ सकी।

25 किलोमीटर लगा लंबा जाम

दोपहर तक यह जाम और भी भयावह हो गया। मुंबई से गुजरात और गुजरात से मुंबई आने-जाने वाले दोनों मार्गों पर 20 से 25 किलोमीटर लंबी वाहन कतारें लग गई थीं।

बच्चे को डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

जाम में फसी एम्बुलेंस में रियान की हालत बिगड़ते देख परिवारजन उसे नजदीकी ससूनवघर गांव के एक छोटे अस्पताल में लेकर पहुंचे। लेकिन वहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय प्रशासन पर खड़े हो रहे सवाल

इस घटना को लेकर पूरे इलाके में आक्रोश है। राजमार्ग की देखरेख, ट्रैफिक मैनेजमेंट की खामिया और आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस को प्राथमिकता न देने पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस दर्दनाक घटना को ट्रैफिक व्यवस्था की लापरवाही का एक और भयावह उदाहरण बताया जा रहा है।

विश्व का सबसे लंबा जाम कहाँ लगा था?

साल 1980 में फ्रांस के ल्योन-पेरिस के बीच 175 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया था. दरअसल भारी बर्फबारी के कारण लगा था. इसे अब तक दुनिया का सबसे लंबा जाम कहा जाता है. इससे पहले बात करें तो साल 2010 में बीजिंग-तिब्बत हाईवे पर लगभग 100 किलोमीटर का लंबा जाम लगा था जो की 10 दिन तक लगा रहा था

अन्य पढ़ें:

#BreakingNews #HindiNews #LatestNews #MaharashtraNews #MumbaiAhmedabadHighway #RoadAccident #TrafficJam #VasaiAccident