India–Pakistan: के बीच टकराव को लगा ब्रेक, बरकरार रहेंगे 5 बड़े फैसले

By digital | Updated: May 14, 2025 • 10:33 AM

भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम के बावजूद, सिंधु जल संधि निलंबन, वीजा रोक, हवाई-व्यापार बंदी जैसे पांच बड़े प्रतिबंध अब भी लागू हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में टकराव को रोकने के समझौते के कुछ दिन बाद भी दोनों दक्षिण एशियाई पड़ोसियों के रिश्तों में तनाव बना हुआ है। 7 मई को भारत ने पाकिस्तान और पी ओके में हवाई हमले किए, जो कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए एक घातक आतंकी हमले का जवाब था। पाकिस्तान ने इस हमले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है। इसके बाद 4 दिनों तक दोनों देशों के बीच भारी गोलीबारी और एयर फाइट की घटनाएं हुईं, जब तक कि शनिवार को अचानक लड़ाई को रोकने का ऐलान नहीं हो गया।

हालात अभी भी सामान्य से कोसों दूर

सीजफायर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच एलओसी के आसपास के कस्बों में जीवन धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है। लेकिन, दोनों देशों के बीच हालात अभी भी सामान्य से कोसों दूर हैं। युद्धविराम से पहले भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कूटनीतिक कदम उठाए थे, जिनमें एक सिंधु जल संधि को निलंबित करना, वीजा रोकना और व्यापार बंद करना शामिल है। जवाब में, पाकिस्तान ने भी बदले की कार्रवाई करते हुए भारतीयों के लिए वीजा सस्पेंड किए, व्यापार पर रोक लगाई और अपने हवाई क्षेत्र को भारतीय उड़ानों के लिए बंद कर दिया। बता दें कि इनमें से कोई भी प्रतिबंधात्मक कदम अभी तक दोनों देशों ने वापस नहीं लिए हैं। आइए, पाहलगाम हमले के बाद से घोषित इन 5 कदमों की स्थिति पर नजर डालें:

सिधु जल संधि का निलंबन

वीजा निलंबन और राजनयिकों का निष्कासन

अटारी-वाघा सीमा को किया गया बंद

हवाई क्षेत्र को बंद करना

सभी तरह के व्यापार पर रोक

तनाव जल्द खत्म होने के आसार नहीं

सीजफायर की वजह से भले ही भिड़ंत रुक गई है, लेकिन इन कड़े कदमों के बरकरार रहने से भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव कम होने की संभावना कम ही दिखती है। दोनों देशों के बीच विश्वास की कमी और इन प्रतिबंधों के आर्थिक व सामाजिक प्रभावों ने स्थिति को और जटिल बना दिया है। भारत ने साफ कह दिया है कि जब तक पाकिस्तान अपने यहां आतंकियों को पालना-पोसना बंद नहीं करेगा तब तक उससे किसी तरह की बातचीत नहीं हो सकती। वहीं, पाकिस्तान आतंकियों के खिलाफ कोई कार्रवाई करने के मूड में नहीं लग रहा।

Read: More: Digvijaya Singh: भारत-पाकिस्तान को ट्रंप ने दी धमकी जानिये वज़ा

#Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Hindi News Paper #India–Pakistan bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews