युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक पर 20 मार्च को आएगा फैसला

By digital@vaartha.com | Updated: March 19, 2025 • 10:09 AM

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक का केस लगभग फाइनल हो चुका है. चहल को एलिमनी के तौर पर करोड़ों रुपए देने होंगे.

टीम इंडिया के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक के केस पर बड़ा अपडेट मिला है. धनश्री और चहल के तलाक की लंबे वक्त से चर्चा चल रही था. एक रिपोर्ट के मुताबिक युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक पर 20 मार्च को फैसला आ सकता है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट को इस मसले पर निर्देश दिया है. चहल को एलिमनी देनी होगी या नहीं, इस पर भी अपडेट मिला है.

बार एंड बेंच की खबर के मुताबिक बॉम्बे हाई कोर्ट ने फैमिली कोर्ट के फैसले को पलट दिया है. इसमें चहल और धनश्री की हिंदू विवाह अधिनियम के तहत तलाक के लिए कूलिंग-ऑफ पीरियड को माफ करने की मांग को खारिज कर दिया गया था. जस्टिस माधव जामदार की बेंच ने पारिवारिक अदालत को निर्देश दिया है कि वह कल (20 मार्च) तक तलाक याचिका पर फैसला करे. इसमें चहल की आगामी आईपीएल में भागीदारी का भी ध्यान में रखा जाए.

चहल को कितना देना होगा गुजारा भत्ता –

रिपोर्ट के मुताबिक चहल और धनश्री के बीच गुजारा भत्ते को लेकर सहमति बनी थी. इसके तहत चहल, धनश्री को 4 करोड़ 75 लाख रुपये स्थाई गुजारा भत्ता देंगे. वे 2.37 करोड़ रुपए पहले ही दे चुके हैं. अब बची हुई रकम फैमिली कोर्ट के फैसले के बाद दी जाएगी.

चहल-धनश्री ने कब की तलाक की अपील –

चहल और धनश्री ने दिसंबर 2020 में शादी की थी. लेकिन इनके रिश्ते ज्यादा वक्त तक अच्छे नहीं रहे. चहल और धनश्री शादी के करीब डेढ़ साल बाद ही अलग रहने लगे. वे दोनों जून 2022 से अभी तक अलग-अलग रह रहे हैं. वहीं तलाक की अपील इस साल 5 फरवरी को दायर की गई. वे दोनों आपसी सहमति से तलाक ले रहे हैं. 

काफी वक्त से चल रही धनश्री-चहल के तलाक की चर्चा –

धनश्री वर्मा ने काफी वक्त पहले ही सोशल मीडिया से चहल के नाम को हटा दिया था. उन्होंने चहल सरनेम को अपने साथ जोड़ा था. इसके बाद दोनों के तलाक की चर्चा शुरू हो गई थी. चहल ने कुछ महीने पहले धनश्री के साथ की तस्वीरों को इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया था. इसके बाद फिर से तलाक की चर्चा शुरू हो गई थी. 

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews cricket delhi latestnews trendingnews