stock market today: बॉर्डर पर तनाव कम होने से झूम उठा बाजार

By Surekha Bhosle | Updated: May 12, 2025 • 10:41 AM

2000 अंक उछला सेंसेक्स, 10 सेकेंड में बरसे 10 लाख करोड़

गिफ्ट निफ्टी सुबह करीब सात बजकर 50 मिनट पर 496 प्वाइंट ऊपर चढ़कर 24,561.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. उसी समय से भारतीय शेयर बाजार के मजबूती से खुलने का संकेत दे रहा था।

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान और सीमा पर तनाव कम होने के बाद सोमवार को पहली बार खुले शेयर बाजार में शानदार रौनक देखने को मिल रहा है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत होते ही करीब साढ़े नौ बजे सेंसेक्स ने लंबी छलांग लगाते हुए 1784.12 प्वाइंट यानी 2.25 फीसदी की बढ़त के साथ 81,238.59 के स्तर पर खुला. हालांकि, उसके बाद सेंसेक्स और 2000 अंक ऊपर चला गया।

निफ्टी 549.15 प्वाइंट यानी 2.29 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 24,557.15 पर कारोबार करता हुआ नजर आया. बाजार में इस बढ़त के बाद करीब 10 सेकेंड के अंदर ही मार्केट कैप 10.59 लाख करोड़ रुपये और बढ़ गया यानी निवेशकों की संपत्ति में बाजार खुलते ही 10.59 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई।

तनाव कम होने से उछला बाजार

ग्लोबल मार्केट में भी तेजी

Read more: Stock Market: भारत-पाक तनाव से शेयर बाजार में भूडोल

#Stock Market Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार