National : भारत में आतंकवादी भेजने वाला आज खुद धमाकों से दहल रहा

By Anuj Kumar | Updated: May 24, 2025 • 11:26 AM

नई दिल्ली। पाकिस्तान हाल के दिनों में धमाकों से दहल रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 2024 में पाकिस्तान विस्फोटक हथियारों से नागरिकों को नुकसान पहुंचने के मामले में दुनिया का सातवां सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है। एक रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक 2024 में कुल 790 पाकिस्तानी नागरिक इन विस्फोटों में मारे गए। उस साल वहां 248 ऐसी घटनाएं हुई, जो कि 2023 की तुलना में 11 फीसदी ज्यादा हैं।

बीएलए ने अकेले 119 नागरिकों को नुकसान पहुंचाया

रिपोर्ट में बताया गया है कि इन घटनाओं में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) का प्रमुख हाथ है। बीएलए ने अकेले 119 नागरिकों को नुकसान पहुंचाया। बीएलए द्वारा की जाने वाली हिंसा में 440 फीसदी की वृद्धि देखी गई। 2023 में 22 घटनाओं के मुकाबले 2024 में 119 नागरिक ऐसी घटनाओं से प्रभावित हुए। रिपोर्ट के मुताबिक 2024 में पाकिस्तान में हुए सभी आत्मघाती हमलों के पीछे बीएलए ने प्रमुख भूमिका निभाई।

2024 में पाकिस्तान में 2014 के बाद सबसे ज्यादा 248 घटनाएं हुई

2024 में पाकिस्तान में 2014 के बाद सबसे ज्यादा 248 घटनाएं हुई। 2018 के बाद दूसरा सबसे बड़ा ऐसी घटनाओं साल रहा जिसमें नागरिकों की ज्यादा मौत हुई। 2015 के बाद दूसरे सबसे ज्यादा सशस्त्र बल के सदस्य मारे गए। रिपोर्ट में चिंता जताई गई है कि पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों और बीएलए की सक्रियता न केवल स्थानीय शांति के लिए खतरा है, बल्कि क्षेत्रीय अस्थिरता को भी बढ़ावा दे रही है।

विशेष रूप से बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा जैसे क्षेत्रों में बढ़ती हिंसा और आत्मघाती हमलों ने सुरक्षा बलों और आम नागरिकों दोनों को निशाना बनाया है।

Read more : पीएम की अध्यक्षता में आज होगी नीति आयोग की बैठक

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews