Air India Plane: फिर विमान लौटा वापस, दिल्ली से बाली जा रही थी फ्लाइट

By Anuj Kumar | Updated: June 18, 2025 • 11:36 AM

ज्वालामुखी विस्फोट के कारण एअर इंडिया की दिल्ली-बाली उड़ान को बीच रास्ते से वापस लौटना पड़ा। विमान 18 जून 2025 को दिल्ली में सुरक्षित उतरा और सभी यात्रियों को उतार लिया गया। यात्रियों को होटल में ठहरने की सुविधा दी गई है। एयरलाइन ने कहा कि यात्रा रद्द करने पर पूरा रिफंड मिलेगा और यात्रा को रिशेड्यूल भी किया जा सकता है।

हाईलाइटस

  1. दिल्ली से बाली जा रहा था विमान।
  2. एयर इंडिया के विमान AI2145 को वापस लौटना पड़ा।

नई दिल्ली। दिल्ली से बाली जा रही एअर इंडिया फ्लाइट को ज्वालामुखी विस्फोट के कारण वापस लौटना पड़ा। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि इंडोनेशिया में बाली हवाई अड्डे के पास ज्वालामुखी विस्फोट के कारण बुधवार यानी 18 जून 2025 को दिल्ली-बाली फ्लाइट को बीच रास्ते से ही वापस लाना पड़ा।

एयर इंडिया ने बयान में कहा कि विमान सुरक्षित रूप से दिल्ली में उतर गया और सभी यात्रियों को उतार लिया गया है। बयान में कहा, “18 जून को दिल्ली से बाली जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI 2145 को गंतव्य बाली हवाई अड्डे के करीब ज्वालामुखी विस्फोट की खबरों के कारण सुरक्षा के हित में दिल्ली वापस लौटने की सलाह दी गई थी।”

यात्रा कैंसिल करने पर मिलेगा पूरा रिफंड

विमान कंपनी ने कहा कि सभी यात्रियों को होटल में ठहरने की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही बयान में कहा गया कि यात्रियों को कैंसिलेशन पर पूरा रिफंड मिलेगा और वे अपनी यात्रा को रिशेड्यूल भी कर सकते हैं।

विमान कंपनी ने कहा कि सभी यात्रियों को होटल में ठहरने की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही बयान में कहा गया कि यात्रियों को कैंसिलेशन पर पूरा रिफंड मिलेगा और वे अपनी यात्रा को रिशेड्यूल भी कर सकते हैं।

Read more : Axiom-4 मिशन की लॉन्चिंग फिर टली, 22 जून को अंतरिक्ष में जाएंगे शुभांशु

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews