Crime : सिपाही को पीटना पड़ा भारी, थाने से लंगड़ाते हुए हाथ जोड़े निकले आरोपी

By Ankit Jaiswal | Updated: July 6, 2025 • 10:17 PM

पीलीभीत में सिपाही के साथ हुई थी हाथापाई

यूपी के पीलीभीत स्थित पूरनपुर में सिपाही से मारपीट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार किया। दोपहर में तीन आरोपी हाथ जोड़कर थाने से लंगड़ाते हुए बाहर निकले और माफी मांगी। इसका विडियो भी सामने आया है। वीडियो में आरोपी जिंदगी में इस तरह की गलती न होने की बात कहते देखे और सुने जा रहे हैं। आरोपी (accused) पुलिस-प्रशासन से कभी न भिड़ने की बात भी कहते हैं।

चार जुलाई का मामला

चार जुलाई की देर रात पूरनपुर में रात्रि गश्त के दौरान किसी बात को लेकर दो सिपाही मोहल्ला ढका में पहुंचे थे। वहां एक दुकान खुली मिली। दुकान बंद करने की बात को लेकर करीब छह लोगों से कहासुनी शुरू हो गई। कुछ ही देर में लोगों ने एक सिपाही के साथ हाथापाई शुरू कर दी।

5 मिनट तक होती रही मारपीट

सिपाही को जमीन पर गिराकर पीटा गया। करीब पांच मिनट तक मारपीट होती रही। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में मौजूद दूसरे सिपाही की निष्क्रियता भी साफ दिखाई दे रही है। मारपीट के दौरान वह हस्तक्षेप के बजाय दूरी बनाए खड़ा रहा। न ही उसने आला अफसरों को फोन कर सूचना आदि दी।

हालांकि पूरे मामले में पीड़ित सिपाही की ओर से पूरनपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा है। अब आरोपियों के माफी मांगने का वीडियो सामने आया है।

Read Also : Crime : छांगुर बाबा ने जुटाई 100 करोड़ रुपए से भी अधिक रकम!

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper accused breakingnews Crime latestnews police trendingnews UP Police