Stock Market: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद खुलते ही शेयर बाजार धड़ाम

By Surekha Bhosle | Updated: May 7, 2025 • 10:32 AM

सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ 80,400 के स्तर पर पहुंचा

पाकिस्तान और पीओके के भीतर देर रात की गई एयर स्ट्राइक के बाद आज 7 मई को शेयर बाजार पर असर नहीं दिख रहा है। सेंसेक्स करीब 200 पॉइंट नीचे 80,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 50 पॉइंट से ज्यादा की गिरावट है। ये 24,300 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 में तेजी है। टाटा मोटर्स का शेयर 3.11% चढ़ा है, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस और बैंकों के शेयर में 1% तक की तेजी है। वही, एशियन पेंट्स, लार्सन एंड टुब्रो, सन फार्मा, NTPC, HCL टेक के शेयर 1.50% तक गिरे हैं।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में गिरावट है। NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में मीडिया में 1.18%, रियल्टी में 0.92% और IT में 0.47% की गिरावट है। वहीं, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में मामूली तेजी है।

डिफेंस शेयरों में तेजी

आज डिफेंस और ऑटो शेयरों में तेजी है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड 2.20%, कोचीन शिपयार्ड 1.66%, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) 1.15%, भारत डायनेमिक्स 0.50% और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 0.69% चढ़े हैं। वहीं टाटा मोटर्स 4% ऊपर है।

ग्लोबल मार्केट में गिरावट

विदेशी निवेशकों ने 3,794 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे

भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों (FII) की खरीदारी जारी है। कल यानी 6 मई को विदेशी निवेशकों ने 3,794.52 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। जबकि घरेलू निवेशकों ने इस दौरान -1,397.68 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

मंगलवार को 156 अंक की गिरा था बाजार

कल यानी मंगलवार, 6 मई को सेंसेक्स 156 अंक गिरकर 80,641 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 82 अंक की गिरावट रही, ये 24,380 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 गिरकर बंद हुए। जोमैटो का शेयर 3.08%, टाटा मोटर्स का 2.09%, SBI का 2.01%, अडाणी पोर्ट्स और NTPC का 1.96% नीचे बंद हुए। वहीं, महिंद्रा, एयरटेल, नेस्ले इंडिया, HUL और टाटा स्टील के शेयर 2% तक चढ़कर बंद हुए।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 गिरकर बंद हुए हैं। NSE का सरकारी बैंकों का इंडेक्स 4.84%, रियल्टी इंडेक्स 3.58%, ऑयल एंड गैस 1.79%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.68% और मीडिया 1.51% गिरकर बंद हुए।

Read more:Stock Market: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी तेजी

#Stock Market Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार