National : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता नारीशक्ति और शौर्य का सम्मान : बिरला

By Ankit Jaiswal | Updated: May 17, 2025 • 4:04 PM

ऑपरेशन सिंदूर : भारत माता और शहीद जवानों को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के शौर्य को सम्मान देने के लिए कोटा में शुक्रवार को एक ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा की शुरुआत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रामपुरा स्थित ऐतिहासिक पीपल पेड़ के पास भारत माता और शहीद जवानों को पुष्प अर्पित कर और तिरंगा लहराकर की। यह आयोजन “राष्ट्रीय सुरक्षा हेतु नागरिक कार्यक्रम” के अंतर्गत हुआ, जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। इस रैली में जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाएं, युवा, महिलाएं और आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

तब-तब लहराती है हमारी आत्मा और बलिदान की परंपरा

ओम बिरला ने कहा कि यह सिर्फ एक रैली नहीं, बल्कि देश के गौरव, बलिदान और आत्मसम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “जब-जब तिरंगा लहराता है, तब-तब हमारी आत्मा और बलिदान की परंपरा भी लहराती है।” उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं, बल्कि भारत की नारीशक्ति की रक्षा और सम्मान बताया। बिरला ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा, “अब भारत की बेटियों की ओर उठी हर नजर का जवाब सीमा पार से मिलेगा। भारत शांति का पक्षधर है, लेकिन जब मातृभूमि पर खतरा आता है, तो भारत सुदर्शन भी उठा सकता है।”

ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों में अपना सब कुछ कर दिया न्यौछावर

उन्होंने लोगों से अपील की कि हर नागरिक अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करे, यही सच्ची श्रद्धांजलि है उन वीरों के लिए जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों में अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर से भारत माता के हर उस पुत्र का सीना चौड़ा हो गया जो भारत माता के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है। भारत माता के पुत्रों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि अगर आतंकियों ने दोबारा आंख उठाकर हमारे देश की तरफ देखने की कोशिश की तो उनकी आंखें निकाल ली जाएंगी।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews latestnews national om om birala trendingnews