‘वक्फ बिल जनता का आशीर्वाद, लालू यादव ने का पैसा लूटा’ सम्राट चौधरी का बड़ा दावा

By digital@vaartha.com | Updated: April 5, 2025 • 12:04 PM

वक्फ संशोधन बिल लोकसभा और राज्यसभा में पास हो गया है। बिल को अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास भेजा जाएगा। जहां से मंजूरी मिलने के बाद यह बिल कानून बन जाएगा

बिहार चुनाव से पहले वक्फ संशोधन बिल को लेकर जेडीयू के कई मुस्लिम नेताओं की नाराजगी देखने को मिली है। इन सबके बीच बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर बड़ी बात कही है। पटना में पत्रकारों से बात करते हुए सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव के साथ-साथ आरजेडी और कांग्रेस पर भी निशाना साधा।

क्या कहा सम्राट चौधरी ने?

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, ‘भारत के लोकतंत्र में जनता के जनादेश ने मोदी सरकार को 293 सीटें दी हैं। कांग्रेस पार्टी और आरजेडी सपने देख रहे हैं, लेकिन जनता का आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। वक्फ बिल जनता का आशीर्वाद है। नीतीश कुमार ने जिस तरह से लगातार काम किया है, उससे साफ है कि बिहार की जनता अब सिर्फ विकास पर नजर रखेगी। लोगों ने देखा है कि लालू यादव ने सदन के अंदर क्या कहा था और सदन के बाहर क्या कह रहे हैं। आपने (लालू यादव) कुछ नहीं किया, आपने सिर्फ गरीबों का पैसा लूटा।’ सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि ‘नीतीश कुमार ने विकास किया है, वहीं दूसरी तरफ विनाश लेकर लालूजी खड़े हैं तो विनाशवादी नेता के साथ बिहार की जनता क्यों जाएगी?’ सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि ‘पशुपालन विभाग से लालू जी ने 950 करोड़ रुपया लूटा है, उसका एक-एक पैसा वसूलेंगे और बिहार के खजाने में जमा करेंगे।

‘संसद में नहीं हूं अन्यथा अकेला ही काफी था’

दरअसल, वक्फ संसोधन बिल पर राज्यसभा में चर्चा के बीच आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने एक्स पोस्ट पर लिखा था कि ‘संघी-भाजपाई नादानों, तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो लेकिन हमने सदा वक्फ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है। मुझे अफसोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूं, अन्यथा अकेला ही काफी था।

लालू यादव ने साल 2010 में क्या कहा था?

इसी बीच लालू प्रसाद यादव का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इस वीडियो में लालू प्रसाद यादव ने लोकसभा में वक्फ बोर्ड की गुंडागर्दी पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कानून बनाने की मांग की थी। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू यादव के पुराने भाषण की क्लिप को एक्स पर शेयर किया था। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी द्वारा एक्स प्लेटफार्म पर शेयर की गई वीडियो में लालू यादव यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, ‘देखिए कानून बनाना चाहिए बहुत कड़ा… सारी जमीनें हड़प ली गई हैं, चाहे सरकारी हों या उसमें जो काम करने वाले लोग हों, सब बेच दिया है। ऐसा नहीं है कि कोई खेती वाली जमीन है। पटना के डाक बंगला पर जितनी प्रॉपर्टी थी, ये सब पर अपार्टमेंट बन गए, सब लोगों ने लूटपाट किया है। ले आइये संशोधन बिल, उसे संसद से पास करा देंगे।’


# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi Bihar breakingnews delhi latestnews trendingnews