May के मौसम ने चौकाया, कभी पसीना कभी तेज हवा के साथ बारिश

By Vinay | Updated: May 31, 2025 • 12:38 PM

उत्तर भारत में मानसून आने समय 15 जून के बाद का है। इस बीच समय से पूर्व बारिश ने जहाँ गर्मी से राहतदी है वही बदल ख़तम होते ही फिर से गर्मी शुरू हो जा रही है। मौसम के इस उलट फेर से जहाँ लोग अब बीमार पड़ रहे है। IMD के सुचना के अनुसार इस बार मानसून पहले आने की पूरी संभावना है। लेकिन प्री मानसून आने से देश के हिस्से में तेज हवाओं के साथ बारिश देखी जा रही है

कर्नाटक में बारिश से बुरा हाल

कर्नाटक में तो बारिश ने गजब ही कर दिया है. बारिश ने यहां 125 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सीएम सिद्धारमैया ने बताया कि कर्नाटक में 125 साल के इतिहास में पहली बार मई में इतनी ज्यादा बारिश हुई है कि लोगों का बुरा हाल है. 28 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है.

30 मई को दक्षिण कन्नड़ जिले में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं मोंटेपदावु कोडी में हुए लैंडस्लाइड की चपेट में आने से एक घर के 5 लोग मलबे में दब गए. केरल के भी भारी बारिश से बहुत ज्यादा नुकसान की खबर है. IMD ने केरल के 8 जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है.  पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में भी 31 मई तक बहुत भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है. 

मौसम में अचानक आए बदलाव की बड़ी वजह

शहर-शहर बारिश का कहर

 समय से पहल मॉनसून का देश में दस्तक देना भी मौसम के बदलाव का बड़ा संकेत है, आमतौर पर केरल में मॉनसून 1 जून को दस्तक देता है. लेकिन इस बार 24 मई को ही पहुंच गया. अब महाराष्ट्र से लेकर गोवा, कर्नाटक और ओडिशा तक हर जगह जमकर बारिश हो रही है. 

जून की गर्मी का नाम सुनते ही पसीने छूट जाते थे, खैर वो अब गुजरे जमाने की बात हो गई. अब सब कुछ मानो अलग सा है. ऐसा लगता है जैसे मौसम को किसी की नजर लग गई है. गर्मी में ठीक से गर्मी नहीं पड़ रही. सर्दी में सर्दी का एहसास ठीक से नहीं हो पा रहा.

त्वचा झुलना देने वाले लू के मौसम में ठंडी हवाएं (Weather Change In India) चल रही हैं. मई की गर्मी अब मची ही कहां. मौसम का तो जैसे रंग-ढंग ही बदल गया है. इसका बड़ा उदाहरण दिल्ली और कर्नाटक की बारिश हैं.

दिल्ली में मई महीने में बारिश ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए. 1991 के बाद सबसे ज्यादा बारिश यहां इस महीने दर्ज की गई. आईएमडी के मुताबिक, इस बार मई में यहां सबसे ज्यादा 188.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जो कि सामान्य से 202 प्रतिशत ज्यादा है.

इससे पहले साल 2008 में मई में 165 मिमी वर्षा हुई थी. आमतौर पर चिलचिलाती गर्मी के लिए फेमस मई में दिल्ली में इस साल हीटवेब चली ही नहीं. हालांकि कई मौकों पर ठंडी हवाएं जरूर महसूस की गईं. 

दिल्ली-एनसीआर में मई में कई बार आंधी-तूफान आए और तेज़ हवाएं चलीं. इसकी वजह से हुई घटनाओं में 10 लोगों की जान भी चली गई. आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक, दिल्ली में 2, 17, 21, और 25 मई को खूब बारिश हुई थी. 

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi IMD latestnews Mamsoon PriMansoon trendingnews