2 शातिर महिलाओं ने घर को बनाया निशाना, पूरी वारदात CCTV में कैद
Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में दो महिलाओं ने दिन के उजाले में एक घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना उस समय हुई जब घर के सदस्य बाहर गए हुए थे।
गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद (Uttar Pradesh) में एक गली में स्थित मकान से दिनदहाड़े चोरी करने का मामला सामने आया है। चोरी की घटना को 2 महिलाओं ने शातिर तरीके से अंजाम दिया है और इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मामला थाना वेव सिटी के डासना इलाके का है।
क्या है पूरा मामला?
वायरल सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, 2 महिला चोर मंगलवार की सुबह गली में आती हैं। इनमें एक महिला की गोद में छोटा बच्चा भी है। घात लगाकर बच्चे को गोद में लिए हुए महिला चोर घर में घुसती है। जबकि बाहर गली में खड़ी दूसरी महिला चोर निगरानी कर रही है।
कुछ देर बाद अंदर घुसी महिला बाहर गली में निगरानी कर रही महिला को गोद में लिए बच्चे को पकड़ाकर फिर से घर के अंदर घुस जाती है। कुछ देर बाद बाहर खड़ी महिला भी अंदर घर में चली जाती है। तभी अचानक दोनों महिलाएं तेजी से बाहर निकलकर जाने लगती हैं।
दरअसल इस दौरान एक छोटा बच्चा स्कूल जाने के लिए घर से बाहर निकलता है। उसी बच्चे की आहट से दोनों महिलाएं बाहर निकल जाती हैं। लेकिन उस बच्चे के जाने के बाद फिर से वो वापस आती है और घर में घुस जाती है। कुछ समय बाद दोनों महिलाएं घर से बाहर निकलकर चली जाती हैं।
शातिर चोर महिलाओं ने घर से 3 मोबाइल चोरी किए
शातिर महिलाओं ने अपने चोरी के मंसूबे को अंजाम दे दिया। इन महिलाओं ने उस घर से तीन मोबाईल फोन चोरी कर लिए। पीड़ित इजहार कुरैशी ने घटना की तहरीर पुलिस में दी है। तहरीर के अनुसार, उनके घर से उक्त महिलाओं ने एक आईफोन मैक्स प्रो 16, एक मेटोरोला और एक आईफोन 15 मोबाइल चोरी किए हैं। जिनकी कीमत लाखों में है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला चोरों की तलाश में जुटी है।
व्यक्ति चोरी कब करता है?
कोई व्यक्ति सेंधमारी का अपराध तब करता है जब वह बिना किसी अधिकार के और किसी घोर अपराध या चोरी करने के इरादे से किसी दूसरे के आवास या किसी इमारत, वाहन, रेलरोड कार, जलयान या किसी अन्य ऐसे ढाँचे में प्रवेश करता है या उसके भीतर रहता है जो किसी अन्य के आवास के रूप में उपयोग के लिए बनाया गया हो या किसी अन्य इमारत, रेलरोड कार, …
चोरी कितने प्रकार की होती है?
चोरी के कई प्रकार हैं जो इन दो व्यापक श्रेणियों में आते हैं, जिनमें गबन , दुकानों से चोरी, घोटाले और डकैती शामिल हैं। हालाँकि इन सभी अपराधों की मूल विशेषताएँ समान हैं, फिर भी इनमें मामूली अंतर और अलग-अलग संभावित दंड हैं।
अन्य पढ़ें: