Health Tips: ऐसे लक्षण बताते हैं कि आपके शरीर में है हीमोग्लोबिन की कमी

By Kshama Singh | Updated: July 18, 2025 • 7:52 PM

ब्लड में हीमोग्लोबिन एक बेहद जरूरी प्रोटीन होता है

हमारे ब्लड में हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) एक बेहद जरूरी प्रोटीन होता है, जोकि रेड ब्लड सेल्स में पाया जाता है। इसका मुख्य काम फेफड़ों से ऑक्सीजन को बॉडी के हर हिस्से तक पहुंचाना और कार्बन डाइऑक्साइड को फेफड़ों तक वापस लाना है। यह एक तरह के श्वसन वर्णक है, जिसकी वजह से ब्लड का कलर लाल होता है। यह ऑक्सीजन को ऑक्सीहीमोग्लोबिन के तौर पर और कार्बन डाइऑक्साइड (carbon dioxide) की कुछ मात्रा को कार्बामिनोहीमोग्लोबिन के रूप में ले जाता है

हीमोग्लोबिन का नॉर्मल लेवल

बता दें कि हीमोग्लोबिन का लेवल ब्लड में ग्राम प्रति डेसीलीटर में मापा जाता है। एक स्वस्थ व्यक्ति में हीमोग्लोबिन का नॉर्मल लेवल 12 से 20 g/dL के बीच होता है। महिलाओं की तुलना में पुरुषों में हीमोग्लोबिन का लेवल थोड़ा ज्यादा होता है।

पुरुषों में नॉर्मल लेवल- 13.5 से 17.5 g/dL

महिलाओं में नॉर्मल लेवल- 12 से 15.5 g/dL

वहीं शरीर में हीमोग्लोबिन लेवल की कमी होने पर कई तरह की परेशानियां दिखने लगती हैं। हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक जब शरीर में हीमोग्लोबिन का लेवल नॉर्मल से कम हो जाता है, तब इस कंडीशन को एनीमिया कहा जाता है। इसका मतलब है कि शरीर में पर्याप्त हेल्‍दी ब्लड सेल्स नहीं बन पा रहे हैं, जिसकी वजह से अंगों और टिश्यू तक पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती है।

शरीर में हीमोग्लोबिन कम होने के लक्षण

एनीमिया के मुख्य कारण

हीमोग्लोबिन की कमी से होती है ये बिमारी

प्लाज्मा में मौजूद आयरन के भंडार के ज्‍यादा नष्ट होने पर भी शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी हो सकती है। खूनी बवासीर, ग्रासनली संबंधी वैरिकोज, पेट के अल्सर और परजीवी इंफेक्‍शन या किसी गंभीर बीमारी जैसे कैंसर की वजह से शरीर के अंदर से ब्लड का धीरे-धीरे रिसना। पुरानी सूजन संबंधी बीमारियों की वजह से शरीर में आयरन का सही से उपयोग न हो पाना। प्रेग्‍नेंट और ब्रेस्‍टफीडिंग कराने वाली महिलाओं को बढ़ती ब्लड मात्रा और बच्चे के विकास के लिए भी आयरन की जरूरत होती है। जिसकी पूर्ति अक्सर डाइट से नहीं हो पाती है।

ऐसे बढ़ाएं शरीर में हीमोग्लोबिन

Read More : Sawan Special : क्या आप जानते हैं महादेव शिव की सबसे प्रिय नगरी काशी के रहस्य?

#Hindi News Paper breakingnews Health Tips Heamoglobin in blood Lack of Heamoglobin latestnews