Digvijay Singh: दिग्विजय सिंह को पोस्टर में बताया गद्दार, जानें रतलाम में किसने और क्यों लगाए?

By digital@vaartha.com | Updated: April 11, 2025 • 6:12 AM

वक्फ बिल पर जमकर सियासत हो रही है। देश में लगातार इसको लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच मध्यप्रदेश के रतलाम में दिग्विजय सिंह के खिलाफ पोस्टर लगा है। जिसमें उनको वतन और धर्म का गद्दार बताया गया है।

भोपाल संसद के दोनों सदनों से पारित होने के बाद वक्फ संशोधन बिल अब कानून बन चुका है। विपक्ष लगातार इस बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। मध्यप्रदेश के रतलाम में वक्फ बिल पर विरोध के कारण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को गद्दार बता दिया है। इसको लेकर शहर में पोस्टर लगाए गए हैं। ये पोस्टर बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा लगाए गए हैं। ये पोस्टर शहर के सबसे व्यस्तम चौराहे दो बत्ती पर लगाया गया है। इस पर वतन, धर्म और पूर्वजों के गद्दार की सील भी लगी है। साथ ही लिखा है कि वक्फ बिल का विरोध करने वाले दिग्विजय सिंह।

पूरे प्रदेश में लगाए जाएंगे पोस्टर

वहीं इस मामले में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष विप्लव जैन ने फोन पर बताया कि अभी तो एक ही चौराहे पर पोस्टर लगा है। आगे दूसरे चौराहों के साथ-साथ पूरे प्रदेश में इस तरह के पोस्टर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वक्फ बिल का विरोध करने वालों को बेनकाब करना जरूरी है। अब नेता और प्रशासन इस मामले में कैमरे पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। पुलिस ने पोस्टर को रात ही में हाथों-हाथ उतरवा दिया। उधर कांग्रेस के महेंद्र कटारिया ने इसको लेकर एक प्रेस नोट जारी किया है।

कार्रवाई की मांग करेंगे

उन्होंने कहा कि गुरुवार रात को बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश के पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के बारे में आपत्तिजनक पोस्टर लगाया गया है। जोकि बाद में हटा लिया गया। इस पोस्टर से आम जनता और कांग्रेस आहत है। उन्होंने कहा कि पोस्टर को लेकर पुलिस में शिकायत देंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे।

पटना में भी लगे थे पोस्टर

बता दें कि इससे एक दिन पहले बिहार की राजधानी पटना में भी इसी तरह के पोस्टर लगे थे। पटना के व्यस्तम चौराहों पर लालू परिवार के खिलाफ इस तरह के पोस्टर लगाए गए थे। जिसको लेकर जमकर सियासत भी हो रही है।

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews