Hindi News: ‘100 दुखों की एक ही दवाई है… आत्मनिर्भर भारत’, भावनगर में बोले पीएम मोदी

By Vinay | Updated: September 20, 2025 • 12:30 PM

भावनगर (गुजरात), 20 सितंबर 2025 (12:25 PM IST) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज, शनिवार 20 सितंबर 2025 को गुजरात (Gujrat) के भावनगर में ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा पर जोर दिया। अपने भाषण में उन्होंने कहा, “100 दुखों की एक ही दवाई है… आत्मनिर्भर भारत।” यह बयान गुजरात में 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के मौके पर आया, जो समुद्री क्षेत्र और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है

कार्यक्रम के मुख्य बिंदु

पीएम मोदी ने सुबह 10:30 बजे भावनगर में इस कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसमें नेशनल मैरीटाइम हेरिटेज कॉम्प्लेक्स (NMHC) लोथल का दौरा और डोलेरा का हवाई सर्वेक्षण शामिल है। 4,500 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा NMHC पर्यटन, शोध और कौशल विकास का केंद्र बनेगा। इसके अलावा, पीएम दोपहर 1:30 बजे लोथल में समीक्षा बैठक भी करेंगे।

आत्मनिर्भरता का आह्वान

पीएम ने जोर देकर कहा कि समुद्री क्षेत्र में आत्मनिर्भरता भारत को वैश्विक मंच पर मजबूत करेगी। उन्होंने कहा कि यह परियोजनाएं नौकरियां पैदा करेंगी और युवाओं को नए अवसर देंगे। गुजरात के विकास को राष्ट्रीय प्रगति का आधार बताते हुए उन्होंने स्थानीय संसाधनों पर भरोसा बढ़ाने की बात कही।

ये भी पढ़ें

#BhavnagarDevelopment bhavnagar breaking news gujrat news Hindi News letest news modi gujrat visit pm modi