Latest News UP : भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होना ही नहीं चाहिए

By Surekha Bhosle | Updated: September 22, 2025 • 5:44 PM

क्रिकेट से ज्यादा राष्ट्रहित जरूरी: मंत्री

उत्तर प्रदेश (UP) की योगी सरकार के एक मंत्री ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबलों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक पाकिस्तान भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल है, तब तक उसके साथ किसी भी तरह का खेल या सांस्कृतिक संबंध नहीं होना चाहिए

यूपी UP के आबकारी मंत्री नितिन (Minister Nitin) अग्रवाल का भारत पाकिस्तान के मैच को लेकर बयान सामने आया है. उनका कहना है कि जिस देश के लोग आतंकवादियों को पनाह देते हैं और वो हमारे हिंदुस्तान के लोगों को मारते हैं. ऐसे देश के लोगों से कोई संबंध नहीं रखना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान के बीच मैच होना ही नहीं चाहिए था।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जैसे देशों को ये समझाने की जरूरत है कि एक तरफ वो आतंकी गतिविधियों को जारी रखेंगे और दूसरी तरफ वो ये चाहते हैं कि उनसे वार्ता हो. अब ये नया भारत है. अब ऐसा नहीं होगा पाकिस्तान जैसे देश अगर ऐसी गतिविधि लगातार जारी रखेंगे तो उनको उसी की भाषा में समझाने का काम किया जायेगा और हमारी सरकार ने जवाब दिया है।

हाथ ना मिलाने पर क्या बोले मंत्री?

नितिन अग्रवाल ने कहा कि भारतीय टीम के द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ ना मिलाने पर नितिन अग्रवाल ने कहा कि ये मैच उनके साथ नहीं खेलना चाहिए था. जो पाकिस्तान आतंकवादियों को जगह देता है और जो टेररिस्ट हमारे देश में आकर मासूम लोगों की जान लेते हैं. ऐसे देश के साथ संबंध रखने का कोई मतलब नहीं है।

GST में सुधार सरकार का बड़ा निर्णय

GST पर बोलते हुए कहा कि ये भारत सरकार का बहुत बड़ा निर्णय है. देश के व्यापारियों और व्यापारी समुदाय के लिये फायदेमंद है. जो व्यापारियों को शिकायत आती थी कि GST की चार दरें हैं. बहुत दिक्कत आती है. उसका सरलीकरण किया है. आम उपभोक्ताओं को, व्यापारियों को, देश को भी इससे फायदा होने वाला है. विपक्ष पर बोलते हुए उन्होंने कहा की आज विपक्ष दिशाहीन है।

अगले 50 साल देश का नेतृत्व PM ही करेंगे

उन्होंने कहा कि जो भी मुद्दे देशहित में होते हैं. व्यापारी हित में होते हैं, ये लोग उसका विरोध ही करते हैं और टिप्पणी ही करते हैं. लेकिन जो मुद्दे जनता के हित के हैं और उसका भी ये लोग विरोध करेंगे तो फिर जनता को ये क्या बताना चाहते हैं. विपक्ष जिस दिशा में चल रहा है उसे देखते हुए यही लग रहा है कि अगले 50 साल देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री ही करेंगे।

नितिन अग्रवाल कौन से मंत्री हैं?

2014-2017: सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) और निर्यात संवर्धन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का पद संभाला। 3. 2022-वर्तमान: उत्तर प्रदेश सरकार में आबकारी और मद्य निषेध राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में कार्यरत।

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट शिक्षा मंत्री कौन हैं?

आज उत्तर प्रदेश UP सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेन्द्र उपाध्याय जी के निवास पर जाकर उनके स्वास्थ्य की कुशलक्षेम जानी। ईश्वर उन्हें जल्द पूर्ण स्वस्थ करें और वे पूर्व की भांति ऊर्जा व समर्पण के साथ जनसेवा के कार्यों में पुनः सक्रिय हों — यही प्रार्थना है।

अन्य पढ़ें:

#BreakingNews #CricketPolitics #HindiNews #IndiaPakistan #LatestNews #NationalSecurity #SportsAndPolitics #YogiGovernment