रोहित शर्मा ने आखिर क्यों नहीं किया रिटायरमेंट का ऐलान? 4 ICC ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान ने बताया उनका अधूरा काम

By digital@vaartha.com | Updated: March 12, 2025 • 11:04 AM

रोहित शर्मा को लेकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान ऐसी चर्चा हो रही थी कि वह टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं। वहीं रोहित ने ट्रॉफी जीतने के बाद साफ कर दिया कि अभी उनका इरादा ऐसा कोई फैसला लेने पर नहीं है। अब रोहित के रिटायरमेंट ना लेने के पीछे रिकी पोंटिंग का भी बयान सामने आया है।

टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में एक साल के अंदर दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीतने के साथ वर्ल्ड क्रिकेट में अपने दबदबे का एहसास बाकी टीमों को करा दिया है। भारतीय टीम ने जहां साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था तो वहीं अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को भी जीतने में कामयाबी हासिल की। वहीं इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित वनडे फॉर्मेट को भी अलविदा कह देंगे लेकिन उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद ये साफ कर दिया कि उनका अभी फिलहाल वनडे और टेस्ट दोनों से रिटायरमेंट लेने का कोई इरादा नहीं है। अब उनके इस फैसले पर बतौर कप्तान 4 आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले रिकी पोंटिंग का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि आखिर रोहित का कौन सा काम अधूरा रह गया है, जिसके चलते उन्होंने रिटायरमेंट का फैसला नहीं लिया है।

मुझे लगता है रोहित के मन में 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने का लक्ष्य

रोहित शर्मा के फैसले को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू पर दिए अपने बयान में कहा कि जब आप अपने करियर के इस पड़ाव के करीब पहुंचते हैं तो हर कोई आपके रिटायरमेंट लेने का इंतजार कर रहा होता है। मैं नहीं जानता कि ऐसा क्यों होता है। वह भी तब जबकि आप अच्छा खेल रहे हों जैसा कि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में करके दिखाया। मुझे लगता है कि रोहित ऐसे सवालों को हमेशा के लिए खत्म करने की कोशिश कर रहे थे और कह रहे थे, नहीं, मैं अब भी काफी अच्छा खेल रहा हूं। मुझे इस टीम में खेलना पसंद है। मुझे इस टीम की कप्तान करना पसंद है। मेरे लिए उनके इस फैसले का सीधा मतलब है कि रोहित के मन में 2027 में होने वाले अगले वनडे वर्ल्ड कप में खेलना लक्ष्य है।

वर्ल्ड कप जीतने की एक और कोशिश करना चाहते हैं रोहित

रिकी पोंटिंग ने अपने बयान में आगे कहा कि मुझे लगता है कि रोहित के दिमाग में ये बात रह गई होगी कि टीम इंडिया उनकी कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला हार गई थी। इस वजह से वह एक और कोशिश करना चाहते होंगे। जिस तरह से उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में खेला उससे अब ये नहीं कह सकते ही वह चूक गए हैं। बता दें कि साल 2027 का वनडे वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा।


# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews cricket delhi latestnews trendingnews