टेक दिग्गज (Apple Event) आज 2025 के अपने मेगा इवेंट में नई (iPhone 17 Series) को लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज़ में कई नए फीचर्स, डिजाइन में बदलाव और बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद जताई जा रही है।
इवेंट का समय और तारीख
- तारीख: 9 सितंबर 2025
- समय: रात 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
Apple हर साल की तरह इस बार भी कैलिफ़ोर्निया के अपने हेडक्वार्टर से यह इवेंट स्ट्रीम करेगा।
Apple Event 2025: एप्पल का ‘Awe Dropping’ आज यानी 9 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। एप्पल अपने इस इवेंट में नई iPhone 17 सीरीज के अलावा Apple Watch और Watch Ultra की नई जेनरेशन को पेश करेगा। iPhone लवर्स को लंबे समय से नई आईफोन सीरीज का इंतजार है। पिछले साल भी कंपनी ने 9 सितंबर को ही अपनी iPhone 16 सीरीज को भारत समेत ग्लोबली लॉन्च की थी। नई iPhone 17 सीरीज में कई तरह के अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे। खास तौर पर 5 साल बाद कंपनी अपने प्रो मॉडल के डिजाइन को बदल सकती है।
कब और कहां देंखें इवेंट?
एप्पल का यह ‘Awe Dropping Event’ आज यानी 9 सितंबर रात के 10:30 बजे से शुरू होगा। iPhone 17 सीरीज का लॉन्च इवेंट कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और Apple के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इस इवेंट में नई iPhone 17 सीरीज के साथ-साथ Apple Watch और Watch Ultra की नई जेनरेशन भी पेश की जा सकती है। साथ ही, iOS 26 को भी रोल आउट किया जाएगा।
iPhone 17 Series
एप्पल की इस नई सीरीज में कंपनी पिछले साल की तरह चार नए मॉडल पेश करेगी। हालांकि, इस बार कंपनी अपना Plus मॉडल नहीं उतारेगी। इसकी जगह एप्पल iPhone 17 Air को पेश करेगा, जो कंपनी का अब तक का सबसे पतला आईफोन होगा। iPhone 17 और iPhone 17 Air के अलावा कंपनी iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max भी पेश करेगी। iPhone 17 का डिजाइन पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 16 की तरह ही होगा। वहीं, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air एक जैसे डिजाइन के साथ आ सकते हैं।
कितनी होगी कीमत?
iPhone 17 सीरीज के सभी मॉडल की कीमत भी पिछले दिनों लीक हो गई है। कंपनी अपनी नई आईफोन सीरीज को पिछले साल के मुकाबले करीब 50 डॉलर यानी लगभग 4,000 रुपये महंगे में लॉन्च कर सकती है। iPhone 17 को 84,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, iPhone 17 Air को 1,09,900 रुपये, iPhone 17 Pro को 1,24,900 रुपये और iPhone 17 Pro Max को 1,64,900 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है।
क्या होगा नया?
iPhone 17 सीरीज के डिस्पले, प्रोसेसर और कैमरे में अपग्रेड देखने को मिलेगा। इस साल लॉन्च होने वाले सभी आईफोन मॉडल 120Hz रिफ्रेश रेट वाले OLED डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं। वहीं, iPhone 17 सीरीज में पिछले मॉडल के मुकाबले बड़ी बैटरी दी जा सकती है। Pro मॉडल में 5100mAh तक की बैटरी दी जा सकती है, जो अब तक लॉन्च हुए सभी आईफोन मॉडल के मुकाबले बड़ी होगी।
iPhone 17 कब लॉन्च होगा?कब और कैसे देखें Apple iPhone 17 लॉन्च इवेंट
Apple का सबसे बड़ा एनुअल लॉन्च इवेंट आज 9 सितंबर को होना है।
आईफोन 17 की भारत में कीमत क्या है?
रिपोर्ट्स की मानें, तो इस बार iPhone 17 सीरीज की कीमत 86 हजार रुपये से शुरू हो सकती है.
अन्य पढ़ें: