Banswara: ये भूत बंगला नहीं स्कूल है, दिन में भी आने से डरते हैं बच्चे

By Surekha Bhosle | Updated: July 3, 2025 • 5:29 PM

बांसवाड़ा (Banswara) के एक सरकारी प्राथमिक स्कूल (School) की दुर्दशा शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है. 2023 में बाढ़ से तबाह हुए स्कूल के पुनर्निर्माण के लिए अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. 25 से अधिक बच्चे और दो शिक्षक पिछले दो साल से भवन के अभाव में ग्रामीणों के घरों और पशुशालाओं में पढ़ाई करने को मजबूर हैं

क्या आपने कभी ऐसा Banswara सरकारी स्कूल देखा है जो चलता तो है, लेकिन किसी को दिखाई नहीं देता? यह कोई जादू नहीं, बल्कि बांसवाड़ा Banswara विधानसभा क्षेत्र की वह कड़वी सच्चाई है जहां शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही ने 25 से अधिक छात्रों और दो शिक्षकों के भविष्य को अधर में लटका दिया है. शहर से महज चार-पांच किलोमीटर दूर एक राजकीय प्राथमिक विद्यालय पिछले दो साल से अधिक समय से ‘अदृश्य’ अस्तित्व में है. स्कूल का ना तो कोई भवन है, न कोई स्थायी ठिकाना।

सितंबर 2023 में अतिवृष्टि से स्कूल का भवन जमींदोज हो गया था, लेकिन तब से लेकर आज तक नए भवन के निर्माण की स्वीकृति तो दूर, बजट का एक रुपया भी जारी नहीं किया गया है. नतीजा… शिक्षा का यह मंदिर कभी किसी ग्रामीण के घर के आंगन में लगता है, तो कभी पशुओं के तबेले में. यह महज खानापूर्ति नहीं, बल्कि बच्चों के भविष्य के साथ एक क्रूर मजाक है।

शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलता ये स्कूल

भीषण गर्मी हो या कड़ाके की सर्दी, या फिर मूसलाधार बारिश, छात्र स्कूल से नदारद रहने को मजबूर हैं, क्योंकि उनके पास सिर छिपाने की कोई जगह नहीं है. शिक्षकों ने कई बार उच्चाधिकारियों का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उनकी गुहार संबंधित अधिकारियों के कानों तक नहीं पहुंची।

भवन मालिक की ‘मर्जी’ पर चलता है स्कूल

यह जानकर आप चौंक जाएंगे कि यह ‘चलती-फिरती’ पाठशाला पिछले दो सालों में कम से कम पांच बार अपना ठिकाना बदल चुकी है. स्कूल का अपना भवन न होने के कारण, शिक्षकों को हर दिन किसी ‘मेहरबान’ भवन मालिक की दया पर निर्भर रहना पड़ता है. अगर भवन मालिक के घर में कोई कार्यक्रम है या कोई अन्य कारण, तो बच्चों को तुरंत किसी और के मकान में शिफ्ट कर दिया जाता है. यह कैसी शिक्षा व्यवस्था है जहां बच्चों की पढ़ाई का समय भवन मालिक की ‘इच्छा’ पर निर्भर करता है?

Read Also: Education : एकल शिक्षक के भरोसे 5,800 से अधिक सरकारी और स्थानीय निकाय स्कूल

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Banswara #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews