Jammu and Kashmir: कठुआ में 9 दिन में तीसरी मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी

By digital@vaartha.com | Updated: April 1, 2025 • 4:46 AM

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में पिछले नौ दिनों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच यह तीसरी मुठभेड़ है. पंजतीर्थी क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी के जानें की खबर है.

जम्मू कश्मीर 9 दिन में तीसरी बार सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. ये मुठभेड़ कठुआ के पंजतीर्थी क्षेत्र मे कल देर रात शुरू हुई. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी होना बाकी है. सुरक्षाबलों को देर रात इलाके में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना ने सर्चिंग शुरू की.

रात करीब सवा दस बजे गश्त कर रहे सुरक्षाबल व आतंकियों का आमना-सामना हुआ था. इसके साथ बिलावर से बड़ी संख्या में सुरक्षाबल मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गए. यह क्षेत्र बिलावर तहसील में रामकोट पुलिस चौकी के अंतर्गत आता है. माना जा रहा है घेर में वही तीन आतंकी फंसे हैं, जो सुफैन में अपने दो साथी आतंकियों के मारे जाने के बाद घटनास्थल से भाग निकले थे.

इसके बाद ये आतंकी बीते दिन रुई क्षेत्र में देखे गए थे. पंजतीर्थी क्षेत्र रुई क्षेत्र से आगे ही पड़ता है, जो घुसपैठियों का बिलावर तक पहुंचने का पारंपरिक रूट रहा है. यह तीनों आतंकी जोईएम के हैं पाकिस्तानी है सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को कार्डन रखा है ताकि जल्द से जल्द इन आतंकियों का खात्मा किया जाए.

9 दिन में तीसरी मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बीते 9 दिनों में कठुआ में सुरक्षाबलों की आतंकियों से यह तीसरी मुठभेड़ है. पहली मुठभेड़ 23 मार्च को हीरानगर सेक्टर में हुई थी. 28 मार्च दूसरी बार मुठभेड़ हुई. तो वहीं तीसरी मुठभेड़ एक दिन पहले 30 मार्च को कठुआ के पंजतीर्थी क्षेत्र में हुई. इस मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है, फिलहाल आतंकी की मौत की पुष्टी सेना की तरफ से नहीं हुई है.

सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

भारतीय सुरक्षा बलों ने हवाई निगरानी और खोजी कुत्तों की मदद से तीनों की तलाश तेज कर दी है. तलाशी के दायरे में राजबाग क्षेत्र के रुई, जुथान, घाटी और सान्याल के जंगली इलाके और बिलावर के कुछ हिस्से शामिल हैं. सुरक्षा बलों ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सांबा सेक्टर के साथ-साथ रियासी और उधमपुर जिलों में भी तलाशी अभियान चलाया.

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #jammu bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews