Pakistan पाकिस्तान शेयर मार्केट का हुआ ऐसा हाल, रोकनी पड़ गई ट्रेडिंग

By Kshama Singh | Updated: May 8, 2025 • 7:02 PM

पाकिस्तान स्टॉक मार्केट में आया भूचाल

भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों तनाव लगातार जारी है। पाकिस्तान और पीएके में भारत ने एयरस्ट्राइक की है। इसके बाद से ही पाकिस्तान थर थर कांप रहा है। वहीं ऑपरेशन सिंदूर के कारण पाकिस्तान का शेयर मार्केट भी बेहाल हो गया है। पाकिस्तानी स्टॉक मार्केट पर इसका नकारात्मक असर खत्म होता नहीं दिख रहा है। एयर स्ट्राइक करने के एक दिन बाद ही गुरुवार को Pakistan स्टॉक मार्केट में ऐसा भूचाल आया कि स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेडिंग रोक दी गई। स्टाक मार्केट खुलने के साथ ही कुछ ही समय के बाद केएसई 100 इंडेक्स में लगभग 7000 अंक की गिरावट आई थी। इस बड़ी गिरावट के बाद Pakistan स्टॉक मार्केट क्रैश हो गया। बाजार में लोअर सर्किट लग गया था।

शेयर बाजार में आलम ये है कि जल्दी में वहां ट्रेडिंग रोक दी गई

पाकिस्तान स्टॉक मार्केट में केएसई 100 इंडेक्स में गुरुवार को कारोबार की शुरुआत होते ही गिरावट आई थी। कारोबार में 6.50 फीसदी की गिरावट आई थी, जिसके बाद ये लुढ़कर 1,02,997.18 के स्तर पर आ गया था। जानकारी के मुताबिक भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद बुधवार को भी Pakistan शेयर बाजार छह फीसदी नीचे गिरा था। वहीं अगले दिन इसमें इतनी गिरावट आई की अंत में ट्रेडिंग को ही बंद करना पड़ा। Pakistan शेयर बाजार लगातार नीचे गिर रहा है। यहां युद्ध के हालात बन रहे है। इसी बीच निवेशकों को बेचैनी भी हो रही है। पाकिस्तानी मार्केट में हर बीतते दिन के साथ बड़ी गिरावट आ रही है। पाकिस्तान शेयर बाजार में आलम ये है कि जल्दी में वहां ट्रेडिंग रोक दी गई ताकि बड़ा नुकसान ना हो।

पाकिस्तान भारत की आक्रामकता का जवाब कैसे देगा ?

कराची के निकट भारत की सैन्य कार्रवाई की अफवाहों के बाद बृहस्पतिवार को Pakistan के शेयर बाजार में छह प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई और एक घंटे के लिए कारोबार रोक दिया गया। हालांकि ये अफवाहें निराधार थीं, लेकिन केएसई100 सूचकांक कारोबार रोके जाने से पहले 6,948.73 अंक यानी 6.32 प्रतिशत गिरकर 1,03,060.30 अंक पर आ गया। एकेडी सिक्योरिटीज की फातिमा बुचा ने पुष्टि की कि स्थिति थोड़ी शांत हो गई है, जिसके बाद कारोबार बहाल हुआ। उन्होंने कहा, “…लेकिन स्थिति और भी खराब हो सकती है क्योंकि भू-राजनीतिक स्थिति के कारण निवेशक घबरा रहे हैं। कोई भी निश्चित नहीं है कि क्या होगा और पाकिस्तान भारत की आक्रामकता का जवाब कैसे देगा और देगा भी या नहीं।”

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews latestnews pakistan Share Market Trending trendingnews