अक्सर प्रेमानंद महाराज के आश्रम में पहुंचते हैं अनुष्का और विराट
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को अक्सर प्रेमानंद महाराज के आश्रम में देखा गया है। कई बार स्टार कपल अपने गुरु के पास सवालों के जवाब लेने पहुंचे हैं। प्रेमानंद महाराज की शरण में कई और दिग्गज कलाकार पहुंचे हैं। अब हाल में बिग बॉस 13 में नजर आ चुके पारस छाबड़ा और करण खंडेलवाल ने महाराज से मदद मांगते हुए अपनी जिंदगी की दुविधाओं के बारे में की। पारस ने बताया कि उनकी जिंदगी में इतनी उदासी छाई थी उन्हें लगता था कि वो मर जाएंगे। पारस को ये भी डर था कि उन्हें कैंसर है।
प्रेमानंद जी से बातचीत में पारस छाबड़ा ने कही यह बात
बिग बॉस 13 और पारस ने प्रेमानंद जी से बातचीत में कहा कि उनकी जिंदगी में इतनी उदासी थी कि वो अपना घर नहीं छोड़ पाए। पारस ने कहा, ‘मैंने आपकी सलाह मानी और राधा रानी का नाम लिया। आपकी बातें सुनकर मेरी मां वृंदावन चली गईं। जब मैंने नाम कमाना शुरू किया और कमाई करने लगा, तो मैंने वृंदावन में एक घर भी खरीदा। आध्यात्मिक बनने से पहले मैं चिंता और डिप्रेशन में रहता था। मैं तीन-चार साल तक घर से बाहर नहीं निकला। मुझे यकीन था कि मैं मर जाऊंगा। मुझे यकीन था कि मुझे कैंसर है। मैं बहुत ज्यादा सोचता था और नकारात्मक विचारों से घिरा रहता था। अब मैं पूरी तरह ठीक हूं।’ पारस अपनी जिंदगी में लंबे समय से इन समस्याओं से जूझ रहे थे। इसलिए बिग बॉस 13 के बाद उन्हें कम ही प्रोजेक्ट्स पर काम करते हुए देखा गया था।
करण खंडेलवाल पर काला जादू?
टीवी एक्टर करण खंडेलवाल ने भी गुरु से अपनी जिंदगी की मुश्किलों पर बात की। उन्होंने बताया कि लोगों ने उन्हें बताया है कि उनके घर पर काला जादू किया गया है। एक्टर की ये बात सुनकर गुरु जी हंसने लगते हैं। उन्होंने साला दी कि काला जादू जैसी कोई चीज नहीं होती है। कोई आपको ठगने की कोशिश कर रहा है।
- Sudan Gurung: सुदान गुरुंग: भूकंप ने बनाया Gen-Z का सबसे बड़ा चेहरा
- National : भारत-अमेरिका साझेदारी पर बढ़ी उम्मीद
- National : रायबरेली में राहुल गांधी के काफिले को सड़क पर रोका गया
- National : असम में 10 दिन के भीतर साबित करनी होगी अपनी नागरिकता
- UP News: आकाश की बर्बाद ज़िंदगी : झूठे केस में 3 साल जेल, मां-बाप की मौत और करियर खत्म