‘मध्य प्रदेश में धर्मांतरण और दुराचार करने वालों को होगी फांसी’, सीएम मोहन यादव 

By digital@vaartha.com | Updated: March 8, 2025 • 10:45 AM

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जबरन धर्म परिवर्तन कराने वालों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों को फांसी की सजा दी जाएगी।

भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में बड़ा बयान दिया। मोहन यादव ने कहा जो भी धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के माध्यम से धर्मांतरण कराएंगे उनको भी फांसी देने का प्रबंध हमारी सरकार द्वारा किया जा रहा है। 

दुराचार और धर्मांतरण करने वालों को मिलेगी फांसी

डॉ मोहन यादव ने कहा कि मासूम बेटियों के साथ दुराचार करने वाले मामले में सरकार बहुत कठोर है। इसलिए इस संबंध में फांसी का प्रावधान किया गया है। जोर जबरदस्ती से बहला फुसलाकर जो दुराचार करेगा, हमारी सरकार उसको छोड़ने वाली नहीं है। किसी हालत में ऐसे लोगों को जीवन जीने का अधिकार नहीं देना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के माध्यम से धर्मांतरण कराएंगे उनको भी फांसी का प्रबंधन हमारी सरकार द्वारा किया जा रहा है।

अपराधियों के साथ कड़ाई से पेश आएगी सरकार

सीएम मोहन यादव ने कहा कि किसी हालत में भी ना तो धर्मांतरण ना दुराचरण किसी भी प्रकार व्यवस्थाओं के खिलाफ सरकार ने संकल्प दिया है कि समाज के अंदर कुरूतियो को गलत बातों को बढ़ावा कठोरता के साथ पेश आएंगे। 

 मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपराधियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों को फांसी की सजा दी जाएगी जो जबरन धर्म परिवर्तन कराएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जबरन धर्म परिवर्तन, दुराचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। ऐसे अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए और उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए। 

कांग्रेस विधायक ने साधा निशाना

धर्मांतरण पर फांसी की सजा के सीएम के बयान पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि मोहन यादव को ऐसा कानून लाने से पहले बाबा साहेब के संविधान को बदलना चाहिए। पहले भाजपा के निशाने पर मिशनरी थे, फिर ट्राइबल हुए। माइनॉरिटी के खिलाफ तो शुरू से हैं। कोई जबरदस्ती करे तो उसका विरोध करना चाहिए। कांग्रेस की पहचान ही यही है। आरिफ मसूद ने आरोप लगाया कि सरकार नौजवानों को रोजगार नहीं दे पा रही है। सब लोग परेशान हैं। ये लोग बेवजह डिबेट में जाकर जनता का दिमाग मुख्य मुद्दों से भटका रहे हैं। 

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi Bhopal breakingnews delhi latestnews trendingnews