Ayodhya में राम मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी

By Anuj Kumar | Updated: August 3, 2025 • 12:20 PM

महाराष्ट्र के बीड जिले से एक चौंकाने वाला और संवेदनशील मामला सामने आया है जहां अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी बीड के शिरूर कसार इलाके के एक युवक को सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) पर मिली है। धमकी देने वाले ने खुद को पाकिस्तान के कराची का निवासी बताया है और इस साजिश में शामिल होने के लिए एक लाख रुपये देने की पेशकश की है।

इंस्टाग्राम पर शुरू हुआ विवाद, फिर मिली धमकी

शिरूर पुलिस के अनुसार यह घटना तब हुई जब युवक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो देख रहा था। इसी दौरान एक पाकिस्तानी अकाउंट से कमेंट में विवाद शुरू हुआ। बातचीत आगे बढ़ी तो संदिग्ध ने युवक से कहा कि वह अयोध्या के श्रीराम मंदिर को आरडीएक्स (RDX) से उड़ाना चाहता है और इस काम के लिए उसे 50 लोगों की जरूरत है। धमकी देने वाले ने कहा कि जो भी इस काम में मदद करेगा उसे एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे। उसने युवक को यह भी कहा कि अगर वह खुद यह काम नहीं कर सकता तो किसी और का नंबर दे सकता है।

धमकी भरा ऑडियो भी आया सामने

इस मामले में एक धमकी भरा ऑडियो क्लिप (Audio Clip) भी सामने आया है जिसमें संदिग्ध कहता है, ‘सोच के बताओ, हमारे साथ दो, मुंह खोल तुझे अमाउंट चाहिए। हमें अयोध्या का मंदिर आरडीएक्स से उड़ाना है। पचास बंदे चाहिए। आरडीएक्स पहुंच जाएगा। एक-एक लाख मिल जाएंगे बंदे को काम करने का। अगर तू नहीं कर सकता तो किसी का नंबर दे सकता है…’।

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हुईं सतर्क

शिरूर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर प्रवीण जाधव ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की साइबर सेल सहित अन्य एजेंसियां भी जांच में जुट गई हैं। उन्होंने कहा कि संदिग्ध ने खुद को कराची का निवासी बताया है लेकिन वह सच में पाकिस्तान का नागरिक है या नहीं इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी। यह मामला सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण और सुरक्षा को देखते हुए इस धमकी को बेहद गंभीर माना जा रहा है। पुलिस ने धमकी भरे इंस्टाग्राम अकाउंट और ऑडियो क्लिप की तकनीकी जांच शुरू कर दी है


राम मंदिर का पूरा इतिहास क्या है?

राम मंदिर एक महत्वपूर्ण आंशिक रूप से निर्मित मन्दिर है जो अयोध्या, उत्तर प्रदेश, भारत में है। जनवरी २०२४ में इसका गर्भगृह तथा प्रथम तल बनकर तैयार किया गया और २२ जनवरी २०२४ को इसमें श्रीराम के बाल रूप में विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा की गई। यह मंदिर उस स्थान पर स्थित है जिसे राम का जन्मस्थान माना जाता है।


बाबर ने राम मंदिर कब तोड़ा था?

बाबर ने 16वीं शताब्दी में अयोध्या में राम मंदिर को तोड़ा था, ऐसा माना जाता है। यह मंदिर, जिसे कुछ लोग “राम जन्मभूमि” कहते हैं, भगवान राम के जन्मस्थान पर बना था, ऐसा हिंदुओं का मानना है. बाबर के सेनापति मीर बाकी ने इस मंदिर को ध्वस्त करके वहां बाबरी मस्जिद का निर्माण करवाया था. 1992 में, बाबरी मस्जिद को कारसेवकों ने गिरा दिया था. 

Read more : MP : सोनम, राज और अन्य आरोपितों की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी

# Breaking News in hindi # Hindi news # Latest news # Ram mandir news # RDX news #Audio Clip news #Instagram news