24 घंटे में दूसरी ईमेल
पंजाब के अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल (Golden Temple) (हरिमंदिर साहिब) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। 24 घंटे में दूसरी ईमेल (Email) के जरिये यह धमकी मिली है। मंगलवार को एक बार फिर से ईमेल के जरिये अज्ञात की ओर से हरिमंदिर साहिब बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद जिला शहरी पुलिस की तरफ से हरिमंदिर साहिब और आस-पास सुरक्षा पहले से भी ज्यादा कड़ी कर दी है।
हरिमंदिर साहिब के आने-जाने वाले हर एक रास्ते को सील कर दिया है और हर श्रद्धालु पर ध्यान रखा जा रहा है और अच्छे से चेकिंग भी की जा रही है। इतना ही नहीं पंजाब पुलिस के साथ-साथ बीएसएफ को भी तैनात किया गया।
वहीं इसके अलावा पूरे इलाके में डॉग और बम स्क्वायड भी तैनात कर दिए गए है।
जानकारी मुताबिक एसजीपीसी को भेजी गई ईमेल में लिखा गया है कि हरिमंदिर साहिब के आस-पास की पाइपों में आरडीएक्स भर दिया गया है। जिससे अंदर धमाके किए जाएंगे। हालांकि, सुरक्षा कारणों से न तो मेल और न ही उसमें लिखे गए शब्दों को सार्वजनिक किया गया है।
एसजीपीसी के सचिव प्रताप सिंह
एसजीपीसी के सचिव प्रताप सिंह ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों की तरफ से धमकी दी गई है कि हरिमंदिर साहिब को बम से उड़ा दिया जाएगा। ये जो धमकी दे रहे हैं, वे सिर्फ हरिमंदिर साहिब की बात नहीं कर रहे है। बल्कि कई अन्य धार्मिक स्थानों का भी जिक्र किया गया है। ऐसे लोगों का कोई भी धर्म नहीं होता। ये लोगों में डर की भावना पैदा करने के लिए ऐसा करते हैं।
वहीं पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि ईमेल को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। उनकी साइबर टीम इस काम में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा पहरा कड़ा कर दिया है। किसी भी सूरत में घबराने की जरूरत नहीं है।
गोल्डन टेम्पल किसने बनवाया?
स्वर्ण मंदिर को कई बार नष्ट किया जा चुका है। लेकिन भक्ति और आस्था के कारण हिन्दूओं और सिक्खों ने इसे दोबारा बना दिया। इसे दोबारा १७वीं सदी में भी महाराज सरदार जस्सा सिंह अहलुवालिया द्वारा बनाया गया था।
गोल्डन टेंपल पर कितना सोना लगा हुआ है?
आपको बता दें कि अमृतसर के गोल्डन टेंपल में करीब 750 किलो सोना इस्तेमाल किया गया है. महाराजा रणजीत सिंह ने गुरुद्वारे का ऊपरी हिस्सा 750 किलो शुद्ध सोने से मढ़वाया था.