TIME 100 Philanthropy 2025 लिस्ट में चार भारतीयों को जगह

By digital@vaartha.com | Updated: May 21, 2025 • 11:03 AM

Time 100 Philanthropy 2025: TIME मैगजीन ने अपनी प्रतिष्ठित “TIME 100 Philanthropy 2025” सूची जारी की है, जिसमें दुनियाभर से उन 100 लोगों को समिलित किया गया है जिन्होंने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए धन, विचार और प्रभाव का प्रयोग किया। इस बार हिन्दुस्थान से चार प्रमुख नाम समिलित किए गए हैं:
अजीम प्रेमजी, मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और निखिल कामत।

‘Titans’ श्रेणी में अजीम प्रेमजी को मिली जगह

विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी को ‘Titans’ कैटेगरी में भागीदार किया गया है। TIME ने भारत की शिक्षा प्रणाली में उनके योगदान को सराहा है।

अंबानी कपल का भी उल्लेखनीय योगदान

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को भी लिस्ट में जगह मिली है।

‘Trailblazers’ में निखिल कामत की एंट्री

Zerodha के कोफाउंडर निखिल कामत को ‘Trailblazers’ कैटेगरी में रखा गया है।

उनके नेतृत्व में Rainmatter Foundation ने अब तक $100 मिलियन का योगदान दिया है।

अन्य पढ़ेंViral Video: नील नितिन ने अनुष्का संग वायरल वीडियो पर दी सफाई
अन्य पढ़ेंअप्रैल में कोर सेक्टर की ग्रोथ 0.5% पर, अर्थव्यवस्था को झटका

# Paper Hindi News #Ambani #AzimPremji #GivingPledge #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IndianPhilanthropy #NikhilKamath #Philanthropy2025 #SocialImpact #Time100