Tomato: टमाटर नहीं रहे मजेदार

By Dhanarekha | Updated: August 5, 2025 • 5:58 PM

कीमत ₹100 के पार, लेकिन 50 रुपये में खरीद सकते हैं आप

नई दिल्ली। दिल्ली(Delhi) में टमाटर(Tomato) के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। स्थिति यह है कि अब टमाटर प्रति किलो 100 रुपये के पार पहुंच गया है

कारोबारियों के मुताबिक, मॉनसून की वजह से बेंगलुरु, हिमाचल, हरियाणा(Hariyana) में फसल खराब होने के चलते टमाटर(Tomato) की आवक कम हो गई है, जबकि डिमांड तेज है। इसकी वजह से मंडियों में टमाटर का भाव तेज हो गया है।

हालांकि, लोगों को टमाटर(Tomato) की महंगाई से राहत दिलाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (NCCF) की ओर से टमाटर 50 रुपये प्रति किलो की दर पर पर बेचा जा रहा है।

गाजीपुर सब्जी मंडी, ओखला सब्जी मंडी, आजादपुर सब्जी मंडी सहित दिल्ली के सभी मंडियों में इन दिनों टमाटर की आवक कम होने से दाम बढ़ रहे हैं ।

आजादपुर सब्जी मंडी के एक कारोबारी ने बताया कि मॉनसून की वजह से इन दिनों टमाटर की आवक कम हो गई है, जिससे बीते चार दिनों में टमाटर के रेट मंडी में 40 से 50 रुपये प्रति किलो थोक में बिक रहे हैं।

चार दिन में तेजी

वहीं, धनिया से लेकर गोभी समेत अन्य सब्जियों के रेट में भी उछाल आया है। लक्ष्मी नगर मार्केट के रिटेल कारोबारी ने बताया कि बीते चार दिन पहले टमाटर का रिटेल भाव 50 से 70 रुपये किलो था, लेकिन अब रेट 100 रुपये तक पहुंच गया है। दावा है कि आने वाले दिनों में अगर सप्लाई नहीं बढ़ती है तो रेट और बढ़ेगा।

₹50 किलो टमाटर(Tomato)

NCCF के अनुसार, 1 अगस्त को मोबाइल वैन से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1, उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन, नेहरू प्लेस, कृषि भवन, हौज खास, सरोजिनी नगर मार्केट, लोधी कॉलोनी, प्रेम नगर, ITO में ₹50 किलो में टमाटर मिलेगा।

टमाटर का रंग कैसा होता है?
टमाटर आमतौर पर गहरा लाल होता है।
यह पकने पर और भी चमकीला दिखता है।

इसे किस मौसम में उगाया जाता है?
टमाटर ठंडी और हल्की गर्म जलवायु में उगता है।
रबी और ज़ायद दोनों मौसम इसके लिए उपयुक्त हैं।

क्या यह फल या सब्ज़ी है?
वैज्ञानिक दृष्टि से यह एक फल है।
लेकिन खाना पकाने में इसे सब्ज़ी माना जाता है।

अन्य पढ़े : GST: जुलाई में ₹1.96 लाख करोड़ का GST कलेक्शन

# Paper Hindi News #Google News in Hindi #Hindi News Paper Business delhi latestnews trendingnews