टैंकर और कार की टक्कर में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत
हादसा किस समय और कहां हुआ?
यह भीषण सड़क हादसा मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में हुआ। घटना मंगलवार सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है, जब एक कार और टैंकर के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई।
एक ही परिवार के थे सभी मृतक
इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग एक ही परिवार के थे। वे किसी पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। हादसे की खबर मिलते ही पूरे इलाके में मातम छा गया।
हादसे का कारण क्या रहा?
प्राथमिक जांच में बताया गया है कि ओवरटेक करने के दौरान यह दुर्घटना हुई। कार और टैंकर में इतनी तेज टक्कर हुई कि कार के परखच्चे उड़ गए और सभी सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।
मध्य प्रदेश के झाबुआ में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक टैंकर और कार की भयानक टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई। मरनेवाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। जानकारी के मुताबिक कार में सवार परिवार एक शादी समारोह से लौट रहा था। इसी दौरान मेघनगर थाना क्षेत्र के सजेली फाटक के पास कार की भिड़ंत ट्रक से हो गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के पखच्चे उड़ गए। मृतकों में 2 पुरुष, 3 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं। सभी एक ही परिवार के सदस्य थे।
जानकारी के मुताबिक झाबुआ जिले के थाना थांदला की चौकी नोगावा से कुछ ही दूरी पर सजेली फाटक के पास टैंकर और कार में हुई जोरदार टक्कर हो गई। कार में सवार 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हादसे में दो बच्चियां घयाल हो गइं। घायल बच्चियों को ग्रामीणों ने नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताया जाता है कि हादसा देर रात दो बजे उस वक्त हुआ जब कार में सवार लोग .गांव मानपुर से शादी समारोह में हिस्सा लेकर वापस घर लौट रहे थे। हादसे का शिकार परिवार उन्डीखाली शिवगढ़, देवगढ़ का रहनेवाला था।