Train Brake System: ट्रेन ब्रेक लगने के बाद कितनी दूर जाकर रुकती है?

By digital | Updated: June 11, 2025 • 2:38 PM

Train Brake System: हम जब बाइक या कार चला रहे होते हैं और अचानक ब्रेक लगाते हैं तो गाड़ी कुछ ही मीटर में रुक जाती है। लेकिन ट्रेन के साथ ऐसा नहीं होता। ट्रेन एक विशाल मशीन होती है, जो कई टन वजनी होती है और ब्रेक लगाने के बाद तत्क्षण नहीं रुकती।

ट्रेन रुकने की दूरी क्या होती है?

ट्रेन की रुकने की दूरी उसकी स्पीड, ब्रेक की स्थिति और ट्रैक की स्थिति पर निर्भर करती है।

आपातकालीन ब्रेक में क्या होता है?

Train Brake System: जब ट्रेन ड्राइवर इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल करता है तो वह ट्रेन को शीघ्र रोकने की प्रयास करता है, लेकिन फिर भी यह तत्काल नहीं रुकती।

किन बातों पर निर्भर करता है रुकने का वक्त ?

1. ट्रेन की स्पीड

जितनी अधिक स्पीड, उतनी अधिक दूरी तय करनी होगी।

2. ब्रेक की क्षमता

अच्छे कंडीशन वाले ब्रेक ट्रेन को शीघ्र रोकते हैं।

3. ट्रैक की स्थिति

अगर ट्रैक की सतह खराब है या ढलान पर है, तो ट्रेन को अधिक दूरी लगती है।

अन्य पढ़ेंBuilder Flat Scam: ग्रेनो वेस्ट में फ्लैट बुकिंग के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा
अन्य पढ़ें: AC Temperature: ग्लोबल वॉर्मिंग से बचाने को AC तापमान पर लगाम

# Paper Hindi News #EmergencyBrakes #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IndianRailways #RailwayFacts #TrainBrakingDistance #TrainSafety #TrainSpeedControl #TrainStopTime