उत्तराखंड के इन बेहद हसीन पहाड़ी इलाकों को जरूर करें एक्सप्लोर
नीताल, मसूरी और हरिद्वार ऋषिकेश से बोर हो चुके हैं तो उत्तराखंड (Uttrakhand) के इन बेहद हसीन पहाड़ी इलाकों को जरूर एक्सप्लोर करें। ये हिल स्टेशन बेहद शांत और भीड़ से दूर प्रकृति की गोद में बसे हैं। गर्मी की छुट्टियों में घूमने के लिए ये हैं बेस्ट जगह। समर वेकेशन में हजारों लोग घूमने-फिरने के लिए निकल गए हैं। तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने अभी तक कोई ट्रिप प्लान नहीं कर पाए हैं। तो फौरन आपको मुनस्यारी का ट्रिप प्लान करें।
वह किसी पहाड़ी जगह पर घूमने जाना चाहते हैं, लेकिन लोकेशन नहीं ढूंढ पा रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऋषिकेश-नैनीताल (Rishikesh-Nainital) नहीं जाना चाहते हैं, क्योंकि इन जगहों पर समर वेकेशन में यहां पर पर्यटकों की अधिक भीड़ आती है। इसलिए अगर आप किसी ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं, जो नैनीताल और ऋषिकेश से भी अधिक सुंदर हो। तो आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उत्तराखंड की एक सबसे खूबसूरत जगह के बारे में बताने जा रहे हैं।
मुनस्यारी
अगर आप भी दिल्ली की गर्मी से परेशान होकर अपने परिवार के साथ उत्तराखंड में अच्छी जगह ढूंढ रहे हैं। तो फौरन आपको मुनस्यारी का ट्रिप प्लान करें। यहां की प्राकृतिक सुंदरता, ट्रेकिंग और ऊंचे पहाड़ों के लिए जाना जाता है। मुनस्यारी में गर्मियों में आपको अधिक भीड़ नहीं मिलने वाली है। क्योंकि मुनस्यारी काफी ऊंचाई पर स्थित है। नैनीताल से मुनस्यारी पहुंचने में आपको करीब 11 से 12 घंटे का समय लगता है। वहीं ऋषिकेश से भी यहां तक पहुंचने में करीब इतना ही समय लगेगा। यह मसूरी के पास घूमने के लिहाज से काफी अच्छी जगह है।
ऐसे पहुंचे मुनस्यारी
- अगर आप दिल्ली से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो बस से यात्रा करने के लिए अच्छा है। हालांकि इसमें ज्यादा समय लग सकता है।
- अगर आप चाहें तो दिल्ली से देहरादून के लिए ट्रेन ले सकते हैं। फिर मुनस्यारी के लिए बस ले सकते हैं।
- इसके साथ ही मुनस्यारी के लिए कैब की सुविधा भी मौजूद है। लेकिन इसमें खर्च ज्यादा होता है। वहीं अगर आप बजट में यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो बस से यात्रा करें।
- आने-जाने में असुविधा न हो इसके लिए पहले से बस की बुकिंग कर लें। क्योंकि अधिक भीड़ होने पर आपको बस में सीट मिलने में मुश्किल हो सकती है।
- दिल्ली से मुनस्यारी की दूरी करीब 604 किमी है। यहां पर पहुंचने में आपको 13-14 घंटे का समय लग सकता है।
- प्रयास करें कि आप रात में बस ले लें। जिससे कि सुबह मुनस्यारी में ही आंख खोलें। इससे आपका सफर आराम से सोकर बीतेगा।
- मुनस्यारी परिवार के साथ घूमने के लिहाज से काफी अच्छी जगह है।
बागेश्वर
हिमालय की गोद में बसी एक ऐसी जगह है जो खूबसूरत होने के साथ ऐतिहासिक भी है। इस जगह को वाराणसी में गंगा की तरह पवित्र माना जाता है। गर्मियों की छुट्टी बिताने के लिए इससे खूबसूरत जगह कुछ नहीं है। यहां आप बागनाथ मंदिर, बागेश्वर धाम, बैजनाथ मंदिर, चंडिका मंदिर बागेश्वर, गौरी उडियार गुफा, शिखर धाम मंदिर घूम सकते हैं। श्रीहरि मंदिर बागेश्वर से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और हर साल दशहरे पर यहां बड़ा मेला लगता है। उत्तरायणी मेला बागेश्वर का सबसे महत्वपूर्ण मेला है जो 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर लगता है।
- आज का Rashifal 20 सितम्बर 2025 | सभी राशियों का फल जानें
- News Hindi : हिम्मत की देनी होगी दाद, सीएम राहत कोष को लगाया 8 लाख का चूना
- News Hindi : माँ पर हमला करने वाले बेटे को पुलिस ने दिया ऐसा सबक, रहेगा याद
- News Hindi : मामूली विवाद में महिला ने उठाया खौफनाक कदम
- News Hindi : हैदराबाद में भारत फ्यूचर सिटी 30 हजार एकड़ में बसेगी : रेवंत रेड्डी