Travel Tips: किसी जन्नत से कम नहीं हैं उत्तरखंड के पास के मुनस्यारी हिल स्टेशन, गर्मियों में एक बार जाना तो बनता है

By Kshama Singh | Updated: June 22, 2025 • 8:16 PM

उत्तराखंड के इन बेहद हसीन पहाड़ी इलाकों को जरूर करें एक्सप्लोर

नीताल, मसूरी और हरिद्वार ऋषिकेश से बोर हो चुके हैं तो उत्तराखंड (Uttrakhand) के इन बेहद हसीन पहाड़ी इलाकों को जरूर एक्सप्लोर करें। ये हिल स्टेशन बेहद शांत और भीड़ से दूर प्रकृति की गोद में बसे हैं। गर्मी की छुट्टियों में घूमने के लिए ये हैं बेस्ट जगह। समर वेकेशन में हजारों लोग घूमने-फिरने के लिए निकल गए हैं। तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने अभी तक कोई ट्रिप प्लान नहीं कर पाए हैं। तो फौरन आपको मुनस्यारी का ट्रिप प्लान करें।

वह किसी पहाड़ी जगह पर घूमने जाना चाहते हैं, लेकिन लोकेशन नहीं ढूंढ पा रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऋषिकेश-नैनीताल (Rishikesh-Nainital) नहीं जाना चाहते हैं, क्योंकि इन जगहों पर समर वेकेशन में यहां पर पर्यटकों की अधिक भीड़ आती है। इसलिए अगर आप किसी ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं, जो नैनीताल और ऋषिकेश से भी अधिक सुंदर हो। तो आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उत्तराखंड की एक सबसे खूबसूरत जगह के बारे में बताने जा रहे हैं।

मुनस्यारी

अगर आप भी दिल्ली की गर्मी से परेशान होकर अपने परिवार के साथ उत्तराखंड में अच्छी जगह ढूंढ रहे हैं। तो फौरन आपको मुनस्यारी का ट्रिप प्लान करें। यहां की प्राकृतिक सुंदरता, ट्रेकिंग और ऊंचे पहाड़ों के लिए जाना जाता है। मुनस्यारी में गर्मियों में आपको अधिक भीड़ नहीं मिलने वाली है। क्योंकि मुनस्यारी काफी ऊंचाई पर स्थित है। नैनीताल से मुनस्यारी पहुंचने में आपको करीब 11 से 12 घंटे का समय लगता है। वहीं ऋषिकेश से भी यहां तक पहुंचने में करीब इतना ही समय लगेगा। यह मसूरी के पास घूमने के लिहाज से काफी अच्छी जगह है।

ऐसे पहुंचे मुनस्यारी

बागेश्वर

हिमालय की गोद में बसी एक ऐसी जगह है जो खूबसूरत होने के साथ ऐतिहासिक भी है। इस जगह को वाराणसी में गंगा की तरह पवित्र माना जाता है। गर्मियों की छुट्टी बिताने के लिए इससे खूबसूरत जगह कुछ नहीं है। यहां आप बागनाथ मंदिर, बागेश्वर धाम, बैजनाथ मंदिर, चंडिका मंदिर बागेश्वर, गौरी उडियार गुफा, शिखर धाम मंदिर घूम सकते हैं। श्रीहरि मंदिर बागेश्वर से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और हर साल दशहरे पर यहां बड़ा मेला लगता है। उत्तरायणी मेला बागेश्वर का सबसे महत्वपूर्ण मेला है जो 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर लगता है।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews latestnews trendingnews Uttrakhand