Hindi News: आदिवासी समाज की बेटी अंतिमा गोंड ने दिलाया UP को गौरव, कृषि विज्ञान में पाया गोल्ड मेडल

By Vinay | Updated: September 16, 2025 • 11:48 AM

UP. मऊ (Mau) जिले की आदिवासी समाज की बेटी अंतिमा गोंड ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से जिले और परिवार का नाम रोशन किया है। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय, प्रयागराज (Prayagraj) में आयोजित दीक्षांत समारोह में अंतिमा को एम.एससी. कृषि (एग्रोनॉमी) में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया

किसान परिवार से निकलकर हासिल की बड़ी उपलब्धि

अंतिमा गोंड मऊ जिले के बढ़ुआ गोदाम क्षेत्र की रहने वाली हैं। उनके पिता ओम नाथ गोंड किसान हैं और भाई अधिवक्ता के रूप में कार्यरत हैं। किसान परिवार की इस बेटी ने कठिन परिश्रम और लगन से शिक्षा के क्षेत्र में यह उपलब्धि हासिल की है। उनकी सफलता ने परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे गाँव और जिले को गर्व से भर दिया है।

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने दी प्रेरणा

दीक्षांत समारोह सोमवार, 15 सितंबर को प्रयागराज विश्वविद्यालय परिसर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी और उनके परिजन मौजूद रहे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छात्रों को मेहनत और अनुशासन को जीवन का मंत्र बताते हुए आगे भी देश और समाज के लिए योगदान देने की प्रेरणा दी।

नई पीढ़ी के लिए बनी मिसाल

अंतिमा गोंड की इस सफलता से यह साबित होता है कि सीमित संसाधनों के बावजूद लगन और परिश्रम से बड़ी से बड़ी मंज़िल हासिल की जा सकती है। गाँव में उनके सम्मान में जश्न का माहौल है और लोग उन्हें नई पीढ़ी की प्रेरणा मान रहे हैं।

ये भी पढें

antima gond breaking news Hindi News letest news maunews tribes in up UP NEWS