Latest Hindi News : ट्रंप प्रशासन ने कई भारतीय अधिकारियों के वीजा रद्द किए

By Anuj Kumar | Updated: September 19, 2025 • 9:01 AM

नई दिल्ली,। भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों में ‘टैरिफ बम’ (Tarrif Bomb) विवाद के बाद अब ट्रंप प्रशासन ने एक और कड़ा कदम उठाया है। इस बार निशाने पर आए हैं भारत के कुछ अधिकारी और कॉर्पोरेट लीडर्स। अमेरिकी दूतावास ने गुरुवार को जानकारी दी कि इन लोगों के वीजा रद्द कर दिए गए हैं। वजह—उन पर फेंटेनाइल प्रीकर्सर की तस्करी में शामिल होने के आरोप हैं।

अमेरिकी दूतावास का बयान

दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास (US Embacy) के एक अधिकारी ने कहा कि हाल के महीनों में लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि भारत से जुड़े कुछ अधिकारी और कारोबारी खतरनाक सिंथेटिक ड्रग्स की आपूर्ति में शामिल हैं। दूतावास ने साफ किया कि अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए वीजा रद्द करने का यह कठोर कदम उठाना पड़ा।

ड्रग तस्करी से जुड़े आवेदनों पर निगरानी

दूतावास ने बताया कि अब से ड्रग तस्करी से जुड़ी कंपनियों के किसी भी अधिकारी को अमेरिकी वीजा के लिए आवेदन करते समय ‘रेड फ्लैग’ के तहत चिह्नित किया जाएगा। इसका मतलब है कि ऐसे आवेदनों पर विशेष जांच होगी और जरा भी संदिग्ध पाए जाने पर वीजा मंजूर नहीं होगा।

दूसरी बार वीजा प्रतिबंध

गौरतलब है कि 2025 में यह दूसरा मौका है जब अमेरिका ने भारतीय नागरिकों (Indian Citizens) के खिलाफ वीजा रद्ध की कार्रवाई की है। इससे पहले मई में अमेरिकी विदेश विभाग ने भारत की कई ट्रैवल एजेंसियों और उनके अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाए थे। तब उन पर आरोप था कि वे अमेरिका में अवैध आव्रजन को बढ़ावा दे रहे हैं।

क्या कहता है अमेरिकी कानून?

अमेरिकी दूतावास के अनुसार यह कार्रवाई आव्रजन नीति एवं राष्ट्रीयता की विभिन्न धाराओं के तहत की गई है।
इन प्रावधानों के तहत किसी भी व्यक्ति पर आपराधिक गतिविधि, विशेषकर ड्रग तस्करी, का संदेह होने पर उसके वीजा रद्द किए जा सकते हैं। इतना ही नहीं, दोषी के करीबी परिजनों पर भी अमेरिका की यात्रा करने पर रोक लग सकती है

ट्रम्प का धर्म क्या था?

ट्रम्प प्रेस्बिटेरियन ईसाई धर्म को मानते हैं। ट्रम्प ने तीन शादियाँ की हैं। पहली शादी इवाना (पूर्व ओलिम्पिक खिलाड़ी ) से की थी। 1977 में हुई यह शादी 1991 तक चली।

ट्रंप किसका नाम है?

डोनाल्ड ट्रंप (जनम 14 जून 1946) यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति हवें। ट्रंप, पिछला राष्ट्रपति बराक ओबामा के जगह लिहलें आ अमेरिका के 45वाँ राष्ट्रपति बनलें।

Read More :

#America news #Breaking News in Hindi #Hindi News #India Citizens News #India news #Latest news #Tarrif Bomb News #US Embacy News