International : सीजफायर को लेकर फिर बोले ट्रंप -हमने बंद कराई लड़ाई

By digital@vaartha.com | Updated: May 22, 2025 • 1:04 PM

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा मैंने उनसे कहा- अमेरिका भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ बड़ा सौदा कर रहा है। आप लोग क्या कर रहे हैं? ट्रंप ने कहा- किसी को आखिरी गोली चलानी थी लेकिन स्थिति और बिगड़ती जा रही थी। हमने उनसे बात की और मुझे लगता है कि हमने इसे सुलझा लिया।

न्यूयार्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दोहराया कि उन्होंने भारत-पाक के बीच संघर्ष विराम कराया। उन्होंने कहा कि हमने ‘व्यापार’ के जरिये दोनों देशों के बीच लड़ाई खत्म कराई। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा मैंने उनसे (दोनों देशों से) कहा- ‘अमेरिका भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ बड़ा सौदा कर रहा है। आप लोग क्या कर रहे हैं?’ 

ट्रंप ने कहा- ‘किसी को आखिरी गोली चलानी थी, लेकिन स्थिति और बिगड़ती जा रही थी। हमने उनसे बात की और मुझे लगता है कि हमने इसे सुलझा लिया।’ ट्रंप ने पाकिस्तान के कई नेताओं की प्रशंसा की और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना मित्र बताया।

पाक में आतंकी ठिकानों पर किए थे हमले

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में सात मई को  ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाक में आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले का प्रयास किया, जिसे भारतीय बलों ने सफलतापूर्वक नाकाम किया। 

अंतत: 10 मई को दोनों देशों ने सैन्य टकराव समाप्त करने पर सहमति जताई थी। वैसे अमेरिकी राष्ट्रपति बार-बार यह दावा कर रहे हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को सुलझाने में मदद की। 

श्वेत नरसंहार को लेकर ट्रंप ने किया दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ दोनों देशों के बीच विवाद के सबसे विवादास्पद मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें ट्रंप का श्वेत नरसंहार का दावा भी शामिल था।

दक्षिण अफ्रीका ने इस आरोप को खारिज किया कि श्वेत लोगों को निशाना बनाया जाता है। देश में हत्या की दर बहुत ज्यादा है और पीड़ितों में से ज्यादातर अश्वेत हैं। बातचीत के दौरान ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीकी गोल्फ खिलाड़ियों की सराहना की और रामफोसा ने कहा कि वह महत्वपूर्ण खनिजों और व्यापार के बारे में बात करना चाहते हैं।

ट्रंप ने वीडियो चलाया

इस दौरान ट्रंप ने एक वीडियो चलाया, जिसमें श्वेतों के नरसंहार के साक्ष्य दिखाए जाने का दावा किया गया था। वीडियो चलने के दौरान रामफोसा ज्यादातर भावशून्य बैठे रहे, कभी-कभी गर्दन को मोड़कर वीडियो देखते रहे। ट्रंप ने कहा कि वीडियो में हजारों श्वेत किसानों की कब्रें दिखाई गई हैं।रामफोसा ने कहा कि उन्होंने पहले ऐसा नहीं देखा था और वे यह पता लगाना चाहेंगे कि वह स्थान क्या है। इसके बाद ट्रंप ने उन लेखों की मुद्रित प्रतियां दिखाईं, जिनके बारे में उन्होंने कहा कि मारे गए श्वेत दक्षिण अफ्रीकी लोगों को दिखाया गया था।

Read more : उत्तर कोरिया में लॉन्चिंग के दौरान युद्धपोत हुआ क्षतिग्रस्त

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi India# International latestnews trendingnews