America: डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान – बनाएंगे ‘गोल्डन डोम’ मिसाइल डिफेंस शील्ड

By digital@vaartha.com | Updated: May 21, 2025 • 3:19 PM

अमेरिका जल्द ‘गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस शील्ड’ तैयार करेगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस महत्वाकांक्षी रक्षा परियोजना की घोषणा की है।

यहां इस खबर को बिंदुओं में संक्षेपित किया गया है:

ट्रंप बोले: रोनाल्ड रीगन ने भी जताई थी ऐसी डिफेंस शील्ड की इच्छा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस शील्ड’ की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह वही प्रणाली है जिसकी कल्पना रोनाल्ड रीगन ने की थी।

चुनावी वादे पर ट्रंप का ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका हाई लेवल पर डोम मिसाइल डिफेंस शील्ड तैयार करेगा।

उन्होंने याद दिलाया कि चुनाव प्रचार में उन्होंने वादा किया था कि देश को विदेशी मिसाइल हमलों से बचाने के लिए उन्नत डिफेंस सिस्टम बनाया जाएगा।

अब वह वादा पूरा किया जा रहा है।

175 अरब डॉलर का मिसाइल डिफेंस प्रोजेक्ट, ट्रंप ने किया ऐलान

गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस शील्ड की लागत 175 अरब डॉलर होगी, जिसका उद्देश्य चीन और रूस से सुरक्षा है।

गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस शील्ड: कब तक बनेगा और क्या होगी खासियत?

ट्रंप ने गोल्डन डोम को जनवरी 2029 तक पूरा करने का निर्देश दिया।

100% सफलता दर का दावा।

सैटेलाइट्स और एआई से लैस ड्रोनों को रोकने के लिए विकसित।

अन्य पढ़े: International : रूस की आबादी बढ़ाना राष्ट्रीय प्राथमिकता है : पुतिन
अन्य पढ़े: International : एआई-फोटो और आइकन बनाने का टूल देने जा रहा वॉट्सएप

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #GlobalTension #GoldenDomeDefense #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IsraelHamasConflict #WorldAffairs bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews